पावरकाॅम ठेका कर्मी की करंट से मौत : यूनियन ने विधायक निवास पर धरना देकर मांगा मुआवज़ा
राजपुरा, 23 दिसंबर (निस)
बीती 13 दिसंबर को सरायवंजारा में करंट लगने से घायल हुये पावर काम ठेका मुलाजिम की तीन दिन पहले इलाज के दौरान मौत हो गयी। पावर काम ठेका मुलाजिम यूनियन, पंजाब ने बलिहार सिंह की अगुवाई में आज सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा सहित अन्य सुविधायें दिलाने की मांग करते हुये यूनियन के सैकड़ों सदस्यों ने आज विधायक नीना मित्तल के निवास के बाहर रोष प्रदर्शन किया। इसके बाद विधायक की ओर से उनकी मांगों को पूरा करवाने के लिये समय मांगने पर यूनियन के पदाधिकारियों ने दो जनवरी तक मांगें पूरी करने तक समय देते हुये मांगें पूरी न होने पर तीन जनवरी को विधायका निवास के बाहर रोष प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया। पावर काम ठेका मुलाजिम पंजाब प्रधान बलिहार सिंह ने बताया कि उसके परिवार को मुआवजा व परिवारिक सदस्य को नौकरी व सीएम रिलीफ फंड से बनता, मुआवजा देने की मांग को लेकर विधायक निवास के बाहर धरना देकर रोष प्रदर्शन किया गया।