मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बिजली संशोधन विधेयक के विरोध में पावर कर्मियों का धरना, धूलकोट बिजली बोर्ड के कैंपस में विरोध प्रदर्शन

10:41 PM Aug 08, 2022 IST
Advertisement

अम्बाला शहर, 8 अगस्त (हप्र)

आज ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन यूनिट अम्बाला द्वारा राज्य कमेटी व नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी के निर्णय के अनुसार बिजली संशोधन विधेयक 2022 के विरोध में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विरोध प्रदर्शन किया गया। यह विरोध प्रदर्शन धूलकोट बिजली बोर्ड के कैंपस में किया गया जिसकी अध्यक्षता यूनिट प्रधान शिवकरण ने की व मंच संचालन महासचिव हरपाल सिंह ने किया। इसमें सर्व कर्मचारी संघ के राज्य के प्रेस सचिव इंदर सिंह बधाना, ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन के राज्य कार्यकारिणी सदस्य विनोद कुमार सहित यूनिट सचिव विकास वर्मा, केशियर बलजीत कुमार, संगठनकर्ता खेम बहादुर, यूनिट उप प्रधान कमलजीत सिंह, सब यूनिट सचिव संजीव कुमार विशेष रूप से उपस्तिथ रहे। बधाना ने सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों तथा बिजली विधेयक 2022 से होने वाले नुकसान से कर्मचारियों को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि यह विधेयक न ही बिजली कर्मचारियों के हित में है और न ही उपभोक्ताओं के हित में है। उन्होंने कर्मचारियों को आश्वस्त करवाया कि यदि सरकार इस बिल को भविष्य में पास करवाती है तो इसमें कर्मचारी, किसान एवं आम जनता इसका पूर्णतया विरोध करेगी। इस विरोध प्रदर्शन में जसबीर सिंह, नौशाद अली, मंजू, प्रतीक, मीनाक्षी व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘बिजलीकर्मियोंकैंपसधूलकोटप्रदर्शन,बोर्डविधेयकविरोधसंशोधन
Advertisement