पावर वेट लिफ्टिंग स्वर्ण विजेता संगीता नागर सम्मानित
पलवल, 29 नवंबर (हप्र)
पलवल के विधायक एवं भाजपा हरियाणा के प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक मंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार हरियाणा में खेलों को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश में जहां गांव स्तर पर भी खेल स्टेडियम और खेल नर्सरी बनाए जा रहे हैं वहीं ओलंपिक में पदक लाने वाले खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये की राशि व नौकरी देकर सम्मानित किया जा रहा है। विधायक मंगला बुधवार को पलवल के कैलाश नगर में महिला खिलाड़ी संगीता नागर के सम्मान में आयोजित समारोह को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे। संगीता नागर बंगलुरु में आयोजित पावर वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त करने के उपरांत आज पलवल लौटी हैं। इस मौके पर विधायक दीपक मंगला ने पलवल की इस बेटी की बडी उपलब्धि पर उसे पूरे क्षेत्र की ओर से शॉल उठाकर व मैडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग मौजूद थे जबकि संचालन ज्योति खंडेलवाल ने किया।