For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

छोटे किसानों को लेबर की समस्या से निजात दिलायेगी पावर वीडर मशीन

09:47 AM Nov 26, 2024 IST
छोटे किसानों को लेबर की समस्या से निजात दिलायेगी पावर वीडर मशीन
पानीपत के गांव सींक में किसान सतनारायण के अमरूद के बाग में पावर वीडर मशीन के साथ खडे डीएचओ डाॅ. शार्दूल शंकर व अन्य। -हप्र
Advertisement

बिजेंद्र सिंह/हप्र
पानीपत, 25 नवंबर
सब्जियों, फलों व फूलों की खेती करने वाले ज्यादातर छोटे किसानों को अपने खेतों से खरपतवार निकालने के लिये लेबर की समस्या का सामना पड़ता है। लेबर की कमी व बढ़ते मजदूरी के रेटों की वजह से जिला के अनेक किसान अब सब्जियों व फलों की खेती से दूरी बना रहे हैं।
पानीपत एक टेक्सटाइल नगर है और यहां की करीब 20 हजार छोटी-बड़ी फैक्टरियों में करीब 5 लाख श्रमिक काम करते हैं। इसलिए यहां खेती करने वाले मजदूरों की अक्सर कमी रहती है।
हालांकि कुछ बड़े किसानों के खेतों के डेरों पर यूपी व बिहार आदि के प्रवासी मजदूर रहते हैं, पर अधिकतर छोटे किसानों को लेबर की समस्या रहती है।
बागवानी विभाग द्वारा छोटे किसानों को इसी परेशानी से निजात दिलाने के लिये खेती करने में लेबर के बजाय मशीनीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। विभाग द्वारा एमआईडीएच व आईएचडी स्कीम के तहत सब्जियों, फलों व फूलों की खेती करने वाले किसानों को 20 एचपी तक के छोटे ट्रैक्टर, पावर वीडर मशीन, पावर टीलर, इंजन व ट्रैक्टर वाली स्प्रे मशीनों आदि पर 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है।

Advertisement

बनी किसानों की पहली पसंद

सब्जियों व फलों की खेती करने वाले छोटे किसानों के लिये पावर वीडर मशीन पहली पसंद बनती जा रही है। इसके द्वारा किसान अपनी सब्जी के खेतों व फलों के बागों से आसानी से खरपतवार निकाल सकते हैं। खरपतवार प्रबंधन के लिए पावर वीडर बहुत उपयोगी मशीन है। इसका इस्तेमाल फसलों के बीच में जहां पर ट्रैक्टर नहीं जा पाता, वहां पर जुताई करने व खरपतवार निकालने को लेकर निराई-गुड़ाई के लिए करते हैं। यह खरपतवार को काट कर मिट्टी में मिला देती है और मिट्टी की उपजाऊ शक्ति भी बढ़ती है।

क्या कहते हैं जिला बागवानी अधिकारी

डीएचओ डाॅ. शार्दूल शंकर ने बताया कि विभाग द्वारा सब्जियों, फलों व फूलों की खेती करने वाले छोटे किसानों को छोटे ट्रैक्टर, पावर वीडर मशीन, पावर टीलर, इंजन व ट्रैक्टर वाली स्प्रे मशीन आदि पर 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है। सब्जियों व फलों की खेती करने वाले छोटे किसानों द्वारा पावर वीडर मशीन को बहुत पसंद किया जा रहा है।

Advertisement

क्या कहते हैं किसान

मशीन का प्रयोग करने वाले गांव सींक के किसान सतनारायण ने बताया कि उसका एक एकड़ में अमरूद का बाग है। वह अमरूद के पेड़ों के बीच में साथ में दूसरी खेती भी करता है। पहले एक एकड़ के बाग से खरपतवार निकालने के लिये 10-12 महिला मजदूरों को दो दिन लग जाते थे, लेकिन अब इस पावर वीडर मशीन से 4-5 घंटों में ही सारे खेत की निराई-गुड़ाई हो जाती है। पुरुष मजदूर तो बहुत कम मिलते हैं और महिला मजदूरों की मजदूरी भी 600 रुपये है। यह मशीन एक लीटर पेट्रोल में एक घंटे तक चलती है।

Advertisement
Advertisement