बिजली ट्रांसफार्मर बना जोखिम का कारण
सफीदों, 28 दिसंबर (निस)
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के सफ़ीदों सिटी उपमंडल क्षेत्र में गांव बहादुरगढ़ में स्थापित एक बिजली ट्रांसफार्मर जोखिम का कारण बना हुआ है। इस गांव में ब्राह्मण चौपाल के साथ गली में बहुत नीचे लेवल पर स्थापित इस ट्रांसफार्मर से किसी मनुष्य या पशु को करंट लगने का खतरा बना रहता है। विशेषकर बारिश के मौसम में कई बार कई पशु बाल-बाल बचे हैं।
ग्रामीणों की मांग है कि इस ट्रांसफार्मर को ब्राह्मण चौपाल के सामने की गली से हटाकर एकांत में कहीं ऊंचे लेवल पर स्थापित किया जाए ताकि किसी मनुष्य या पशु को इससे कोई खतरा नहीं हो। आज कई ग्रामीणों ने बताया कि वे इस ट्रांसफार्मर को यहां से हटाने की मांग पिछले दो वर्ष से बिजली अधिकारियों से कर रहे हैं लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उनके अनुसार बिजली अधिकारी कहते हैं कि इसका एस्टीमेट बनेगा जिसका खर्च ग्राम पंचायत को करना होगा लेकिन ऐसे खर्च के एस्टीमेट की जानकारी ग्राम पंचायत को नहीं दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते इसे यहां से नहीं हटाया गया तो किसी भी समय कोई हादसा हो सकता है।