For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शहरों में 8 से 12 और गांवों में 15 से 17 घंटे के बिजली कट : ढांडा

08:37 AM Jun 13, 2024 IST
शहरों में 8 से 12 और गांवों में 15 से 17 घंटे के बिजली कट   ढांडा
चंडीगढ़ में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते आप नेता अनुराग ढांडा। -ट्रिन्यू
Advertisement

चंडीगढ़, 12 जून (ट्रिन्यू)
आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने कहा कि प्रदेश में बिजली संकट लगातार गहरा रहा है। शहरों में 8 से 12 और गांवों में 15 से 17 घंटे के पावर कट लग रहे हैं। सरकार खुद को बिजली के मामले में सरप्लस बता रही है। सच्चाई यह है कि पावर कटों की वजह से लोग सड़क पर उतर रहे हैं। भाजपा सरकार ने पिछले दस वर्षों के राज में बिजली में सुधार को लेकर कोई कदम नहीं उठाया।
बुधवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में ढांडा ने कहा कि हरियाणा में हर साल मार्च से लेकर अक्तूबर तक बिजली की जबरदस्त किल्लत रहती है। न गांव में बिजली है, न शहरों में और खेतों का हाल तो सबको पता है। आज के दिन पूरे प्रदेश में बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है। इस वक्त 1500 मेगावाट की कमी चल रही है, जो आने वाले समय में बढ़कर 2000 मेगावाट हो सकती है। 2015 में जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल थे, उस वक्त झाड़ली एनटीपीसी प्लांट से हरियाणा में सेंट्रल पुल को लगभग 750 मेगावाट सरेंडर कर दिया था, वो भी लोगों के हितों के खिलाफ लिया गया फैसला था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement