For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Power cut : स्पेन, पुर्तगाल में बिजली गुल, हजारों लोग फंसे

10:54 AM Apr 29, 2025 IST
power cut   स्पेन  पुर्तगाल में बिजली गुल  हजारों लोग फंसे
स्पेन के बार्सिलोना में ब्लैकआउट के कारण सैंट्स एस्टासियो स्टेशन पर फंसे लोगों को खेल सुविधा केंद्र में सोकर रात गुजारनी पड़ी। रॉयटर्स
Advertisement

बार्सिलोना, 29 अप्रैल (एजेंसी)
स्पेन और पुर्तगाल में सोमवार को अभूतपूर्व ‘ब्लैकआउट' ने दोनों देशों के अधिकतर हिस्सों को ठप कर दिया, जिससे हजारों रेल यात्री फंस गए और लाखों लोग फोन एवं इंटरनेट की पहुंच से वंचित रहे। साथ ही स्पेन एवं पुर्तगाल के कब्जे वाले इबेरियन प्रायद्वीप में लोगों को एटीएम से नकदी निकालने में मुश्किल आई। पावर ग्रिड के अचानक ठप होने के बाद अधिकारी इसके कारणों का पता लगाने की मशक्कत करते रहे।

Advertisement

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने राष्ट्र को संबोधित किया और कहा कि राष्ट्र में सबकुछ ठप पड़ जाने के लगभग 11 घंटे बाद भी सरकारी विशेषज्ञ अब भी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर हुआ क्या था। सांचेज ने कहा, ‘हमारी व्यवस्था कभी भी पूरी तरह धराशायी नहीं हुई।' उन्होंने सोमवार को दोपहर 12:33 बजे विस्तार से बताया कि स्पेन के पावर ग्रिड में मात्र पांच सेकंड में 15 गीगावाट बिजली का नुकसान हुआ, जो उसकी राष्ट्रीय मांग के 60 प्रतिशत के बराबर है।

स्पेन के बिजली वितरक ‘रेड इलेक्ट्रा' के परिचालन प्रमुख एडुआर्डो प्रीटो ने कहा कि इस तरह की घटना असाधारण एवं अभूतपूर्व थी। स्पेन में रात 11 बजे तक लगभग 50 प्रतिशत बिजली बहाल हो गई थी और प्रधानमंत्री ने मंगलवार तक 4.8 करोड़ की आबादी वाले देश में बिजली पूर्ण रूप से बहाल होने का वादा किया। यह छह सप्ताह से भी कम समय में यूरोप में दूसरी गंभीर बिजली कटौती की घटना थी। इससे पहले 20 मार्च को आग लगने के कारण ब्रिटेन में हीथ्रो हवाई अड्डा बंद हो गया था।

Advertisement

35000 लोगों को निकाला

स्पेन में आपातकालीन सेवाओं और रेल कर्मचारियों ने बिजली कट जाने के कारण पटरियों पर रुकी हुईं 100 से अधिक ट्रेनों से लगभग 35000 लोगों को निकाला। सांचेज ने कहा कि रात 11 बजे तक 11 ट्रेनों के यात्रियों को निकालना बाकी था।

Advertisement
Advertisement