Power Cut Alert : 21 मार्च को 11 घंटे की बिजली कटौती, ढकोली-बलटाना समेत कई क्षेत्र होंगे प्रभावित
चंडीगढ़, 20 मार्च
66 केवी ढकोली और बलटाना ग्रिड से जुड़े सभी फीडर 21 मार्च 2025 को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक प्रभावित रहेंगे। यह बिजली कटौती 66 केवी लाइन के आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते की जा रही है।
ये क्षेत्र रहेंगे प्रभावित
इस दौरान ढकोली, पीरमुछल्ला, बलटाना, बिशनपुरा, हरमिलाप फेज-1, एमएस एन्क्लेव, अजीत एन्क्लेव, गाजीपुर, ममता एन्क्लेव, ग्रीन सिटी, किसानपुरा, गुरजीवन, हिल व्यू, ढकोला, सानोली, नगला, बिग बाजार, सनी एन्क्लेव, ट्रिब्यून कॉलोनी रोड बलटाना, श्याम नगर, सैनी विहार (फेज 2, 4, 5), पार्वती एन्क्लेव, विकास नगर, हेम विहार (1 और 2), गोविंद विहार, एकता विहार, फर्नीचर मार्केट, कलगीधर मार्केट, मॉडर्न एन्क्लेव, सेक्टर 19 रोड बलटाना, एस्कॉन एरेना, माया गार्डन सिटी, मोना ग्रीन 2, सावित्री ग्रीन 2, ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट और पंचशील एन्क्लेव सहित कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।