पॉवर कॉरपोरेशनज़ वर्कर्स यूनियन ने की गेट मीटिंग
होडल, 2 अप्रैल (निस)
बस स्टैंड के निकट राजकीय महाविद्यालय के पीछे 44 फीट रोड पर बिजली बोर्ड कार्यालय प्रांगण में बुधवार को सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर ऑल हरियाणा पॉवर कॉरपोरेशनज़ वर्कर्स यूनियन के बैनर तले कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर गेट मीटिंग की। कर्मचारियों ने अपनी मांगों में आठवें वेतन आयोग के गठन में देरी करना, उसमें नियमों का बदलाव, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करवाने, तबादलों पर लगाया गया प्रतिबंध हटाकर विभागीय अधिकारियों द्वारा करने के लिए दो घंटे की गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान लख्मीचंद रावत द्वारा की गई जबकि मीटिंग का संचालन वित्त सचिव नरेश रावत ने किया। मीटिंग को सम्बोधित करते हुए एएचपीसी वर्कर यूनियन यूनिट प्रधान नरेंद्र सौरोत व वरिष्ठ उप प्रधान गोपाल रावत ने संयुक्त बयान में बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा कर्मचारियों की मूलभूत मांगों को पूरा नहीं करने के विरोध में आज पूरे हरियाणा में सभी उपमंडल कार्यालयों पर दो घंटे तक प्रदर्शन करते हुए गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। प्रदर्शन में नरेश महलावत, प्रदीप सैनी, भूप सिंह, भगत सिंह, राजवती, तस्सवर हुसैन, तैय्यब हुसैन,सोहन सिंह, अलावा काफी कर्मचारी मौजूद थे।