For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गेहूं की फसल को आग से बचाने लिए पावर कारपोरेशन ने बनाया नियंत्रण कक्ष

08:55 AM Apr 03, 2024 IST
गेहूं की फसल को आग से बचाने लिए पावर कारपोरेशन ने बनाया नियंत्रण कक्ष
Advertisement

संगरुर, 2 अप्रैल (निस)
पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने गेहूं की फसल को आग लगने से बचाने के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। इसके अलावा, पीएसपीसीएल ने किसानों से कुछ सावधानियां बरतने का आग्रह किया है ताकि किसी भी अवांछित घटना से बचा जा सके। पीएसपीसीएल के प्रवक्ता के मुताबिक विभाग ने सभी जिलों में खेतों के ऊपर से गुजरने वाली बिजली लाइनों पर निगरानी बढ़ा दी है। जिन इलाकों में ये लाइनें हैं, वहां के एसडीओ और अन्य अधिकारियों को विशेष निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा, तत्काल अलर्ट के लिए अग्निशमन केंद्रों से संपर्क स्थापित किया गया है। विद्युत लाइनों में किसी प्रकार की स्पार्किंग अथवा जी.ओ. की स्पार्किंग की स्थिति में। गेहूं की फसल को आग लगने से बचाने के लिए स्विच, सूचना नजदीकी उपखण्ड कार्यालय/ शिकायत कार्यालय के साथ-साथ कंट्रोल रूम नंबर 96461-06835, 96461-06836, या 1912 पर दीजा सकती है। उपरोक्त के अलावा विभाग ने किसानों को कुछ सावधानियां बरतने की भी सलाह दी है।
इस दौरान कटे हुए गेहूं को बिजली की लाइनों या ट्रांसफार्मर और जी.ओ. के पास संग्रहित नहीं किया जाना चाहिए। स्विच. खेतों में लगे ट्रांसफार्मरों के दोहरे या एकेले पोल के चारों ओर 10 मीटर की दूरी बनाए रखनी चाहिए ताकि आस-पास स्पार्किंग होने पर किसी अनहोनी से बचा जा सके। हार्वेस्टर मशीन को केवल दिन के उजाले के दौरान ही चलाया जाना चाहिए। हार्वेस्टर मशीन से निकलने वाले अच्छे अनाज पर सावधानी से विचार करना चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement