मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पोल्ट्री फार्मों का हुआ निरीक्षण, जांच में मिली अनियमितताएं

07:02 AM Dec 09, 2024 IST

पंचकूला, 8 दिसंबर (हप्र)
पंचकूला हलके के बरवाला व आसपास के इलाकों में पोल्ट्री फार्मों की वजह से मक्खियों की समस्या परेशानी का सबब बन रही हैं। इस दिक्कत का हल करवाने के लिए पशुपालन व डेयरी विभाग बरवाला के डॉक्टरों ने चेकिंग अभियान चलाकर आधा दर्जन के करीब पोल्ट्री फार्मों की चैकिंग की। टीम में पशुपालन एवं डेयरी विभाग पंचकूला के उप मंडल अधिकारी डॉ. ईश्वर सिंह, बरवाला पशु चिकित्सालय के सर्जन डॉ. रामबीर, वीएलडी सुखबीर सिंह ने पोल्ट्री फार्म में साफ सफाई, मुर्गियों की फीड में मिलाई जाने वाली दवा का रिकॉर्ड रजिस्टर, मरी मुर्गियां दबाने के लिए बनाए गड्ढों, मुर्गियों की फीड में मिलाई जाने वाली दवा का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम को कई पोल्ट्री फार्मों में अनियमितताएं मिलीं। निरीक्षण टीम में खामियां मिलने पर पोल्ट्री फार्म संचालकों को एक या दो दिन में इसे ठीक करने और सभी पोल्ट्री फार्मों में मक्खी मार दवा का छिड़काव नियमित करने के निर्देश दिए।

Advertisement

Advertisement