For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली-रोहतक रोड पर बने गड्ढे हादसों को दे रहे न्यौता

11:08 AM Sep 05, 2024 IST
दिल्ली रोहतक रोड पर बने गड्ढे हादसों को दे रहे न्यौता
बहादुरगढ़ में दिल्ली-रोहतक रोड पर पकौड़ा चौक के नजदीक सड़क पर बने गड्ढों में जमा बरसाती पानी। -निस

बहादुरगढ़, 4 सितंबर (निस)
मेट्रो सिटी बहादुरगढ़ में कई सड़कों की हालत बदतर हो रही है। डगमग राहें अब वाहन चालकों के लिए खतरे से खाली नहीं। बारिश के दौरान कई जगह पानी भरने से वाहन चालकों को गड्ढों का पता नहीं चल पाता। ऐसे में हादसा होने का डर अकसर बना रहता है। सेक्टर-9 बाईपास सर्विस लेन, दिल्ली-रोहतक रोड, बेरी-बहादुरगढ़ रोड, झज्जर रोड समेत कई अन्य मार्गों पर सड़क बदहाल है। सड़क उखड़ने से गहरे गड्ढे बन गए हैं। वाहनों के बढ़ते दबाव के चलते इन गड्ढों का आकार दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। दिल्ली-रोहतक रोड पर गड्ढों को भरने के लिए रोडे (पत्थर) भी डाले गए लेकिन ये रोड वाहनों के टायरों से उचटकर दूसरे वाहन चालकों के लिए परेशानी की वजह भी बन रहे हैं। सड़क पर रोड़ी निकलने से पैदल राहगीरों व दोपहिया वाहन चालकों के चोटिल होने का अंदेशा भी बना रहता है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का भी यहां से आना-जाना होता रहता है मगर उसके बाद भी इन गड्ढों को भरकर लेवल सही नहीं किया गया है। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान व अधिकारी भी तैनात रहते हैं लेकिन सड़कों पर आए दिन बढ़ते गड्ढों के कारण जाम की स्थिति भी गहरा जाती है। पकौड़ा चौक के आसपास हर वक्त जाम जैसे हालात बने रहते हैं। गड्ढों के कारण वाहन चालक भी अपने वाहनों को बचाकर निकलने का प्रयास करते हैं तो ऐसे में दूर-दूर तक वाहनों की कतारें लग जाती है। राहगीर संदीप, कृष्ण, राजीव ने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि जहां-जहां सड़क बदहाल है और गहरे गड्ढे हैं, उनको भरवाकर समस्या का हल करवाना चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement