For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बारिश से सड़कों पर बने गड्ढों को कंक्रीट, तारकोल से भरा

06:58 AM Jul 05, 2024 IST
बारिश से सड़कों पर बने गड्ढों को कंक्रीट  तारकोल से भरा
गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को बारिश के बाद सड़क में भारी पड़े गड्ढे भरते यातायात पुलिस के जवान। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 4 जुलाई (हप्र)
बीते कुछ समय में गुरुग्राम में हुई बरसात के कारण विभिन्न सड़कों पर जलभराव, सड़कें टूट जाने व गड‍्ढ़े बनने की परिस्थिति उत्पन्न हो गयी जिसके कारण गुरुग्राम में यातायात संचालन प्रभावित हुआ और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के इस मौसम में उत्पन्न हुई परिस्थितियों को मद‍‍्देनजर पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज व सहायक पुलिस आयुक्त यातायात (मुख्यालय/हाईवे) विकास कुमार की देखरेख में यातायात निरीक्षक राजबीर और जोनल अधिकारी राजेश कुमार ने टीकरी कट पर सड़क पर बारिश के कारण जलभराव से बने गड‍्ढ़ो को तारकोल व कंक्रीट मिक्सचर से भरवा दिया ताकि यातायात का संचालन सुचारू किया जा सके।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा उपलब्ध संसाधनों से गुरुग्राम में यातायात के संचालन को सामान्य व सुचारू रखने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। बरसात में होने वाले सड़क पर बने गड‍्ढ़ों को भरने के लिए यातायात पुलिस ने तारकोल और कंक्रीट से बने मिक्सचर के बैगों का भी प्रबंध किया हुआ है, ताकि जरूरत होने पर बिना किसी देरी के गड‍्ढ़ों को भरकर यातायात का संचालन सुचारू किया जा सके।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×