मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

घल्लूघारा सप्ताह को देखते हुए मतदान टालें : बराड़

07:34 AM May 31, 2024 IST

लुधियाना (निस)

Advertisement

विभिन्न पंथक संगठनों के लुधियाना सीट से संयुक्त आजाद उम्मीदवार कमलजीत सिंह बराड़ ने चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर पंजाब में मतदान 6 जून के बाद कराने की मांग की है। आज यहां मीडिया से बातचीत करते हुए कमलजीत सिंह बराड़ ने कहा कि जून 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आदेश पर सेना दरबार साहिब में घुसी और जरनैल सिंह भिंडरांवाला सहित कई अन्य लोग मारे गये। इसके अलावा श्री गुरु अर्जन देव के शहीदी दिवस पर श्रद्धालु भी शहीद हुए। उन्होंने कहा कि इन दिनों में देश-विदेश में सिख शहीदों की याद में शहीदी समारोह आयोजित कर घल्लूघारा दिवस मनाता है क्योंकि 1 जून से 6 जून तक चलने वाले इस घल्लूघारा से सिख समुदाय की भावनाएं जुड़ी होती हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को सिख समुदाय की भावनाओं को देखते हुए तुरंत फैसला लेना चाहिए और 6 जून के बाद मतदान कराना चाहिए।

Advertisement
Advertisement