For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरियाणा के 1949 ग्रुप-डी कर्मियों को मनचाहे जिलों में पोस्टिंग

07:18 AM Jan 09, 2024 IST
हरियाणा के 1949 ग्रुप डी कर्मियों को मनचाहे जिलों में पोस्टिंग
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 8 जनवरी
हरियाणा के विभिन्न विभागों व बोर्ड-निगमों में कार्यरत ग्रुप-डी यानी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सरकार ने नये साल का तोहफा दिया है। सरकार ने ग्रुप-डी के सभी पदों को कॉमन कैडर बनाया है। इसके तहत सोमवार को ट्रांसफर लिस्ट जारी की गयी। इसमें प्रदेशभर के 1949 ग्रुप-डी कर्मचारियों को मनचाहे जिलों में पोस्टिंग मिली है।
इन कर्मचारियों की ओर से लंबे समय से अपने जिलों या साथ लगते जिलों में पोस्टिंग की डिमांड की जा रही थी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मंजूरी के बाद सरकार ने इसके लिए ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू की थी। स्थानांतरण आदेश जारी होने के बाद मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सभी विभागाध्यक्षों को इस संदर्भ में निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि वे तुरंत कार्यवाही करते हुए स्थानांतरित कर्मचारियों को शीघ्रता से कार्यमुक्त कर उनकी नयी नियुक्तियों पर पदभार ग्रहण करवाना सुनिश्चित करें।

Advertisement

नयी आवेदन प्रक्रिया को मंजूरी

व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने और शेष रिक्तियों को भरने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पोर्टल पर एक नयी आवेदन प्रक्रिया को मंजूरी दी है। यह अवसर उन कर्मचारियों को मिलेगा, जिन्होंने पसंदीदा जिले की दूसरी, तीसरी और चौथी प्राथमिकता का विकल्प चुना था। साथ ही, उन कर्मचारियों को मौका मिलेगा, जिनका पहले दौर में ट्रांसफर नहीं हुआ। वे कर्मचारी जिनके रिकाॅर्ड पोर्टल एल्गोरिदम से मेल नहीं खाते हैं, उन्हें भी अब मौका दिया जाएगा।  एनएचएम कर्मियों की होगी ऑनलाइन ट्रांसफर

Advertisement

एनएचएम कर्मियों की होगी ऑनलाइन ट्रांसफर

हरियाणा में नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत कार्यरत कर्मचारियों की अब ऑनलाइन ट्रांसफर होगी। यह प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को 4 माह पहले मंजूर किया जा चुका है, लेकिन इसे अभी तक लागू नहीं किया गया। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस पर कड़ा नोटिस लेते हुए एनएचएम के मिशन डायरेक्टर आदित्य दहिया को आदेश जारी किए। एनएचएम के तहत हरियाणा में करीब 15 हजार कर्मचारी कांट्रैक्ट पर कार्यरत हैं। ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी का सबसे अधिक फायदा दूर-दराज के स्टेशनों पर तैनात कर्मचारियों को मिलेगा। प्रदेश में स्थाई कर्मचारियों के लिए बनाई ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी की तर्ज पर ही एनएचएम कर्मियों के लिए पॉलिसी बनाई है।

Advertisement
Advertisement