मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मरणोपरांत नेत्रदान कर दो लोगों को दी रोशनी

07:50 AM Jan 09, 2025 IST

नीलोखेड़ी, 8 जनवरी (निस)
अस्पताल एरिया निवासी 77 वर्षीय समाजसेवी गुरदयाल सिंह आहूजा का निधन होने पर परिजनों ने उनकी आंखें दान करने का निर्णय लेकर मानवता की उत्कृष्ट मिसाल दी।
रमेश कुमार, राजकुमार व अशेाक कुमार ने अपने पिता के मरणोपरांत नेत्रदान करने के लिए इस सेवा में लगी लक्ष्य जनहित सोसायटी के सदस्यों से सम्पर्क कर अपनी इच्छा व्यक्त की। सोसायटी के सदस्य ईश चोपड़ा ने करनाल स्थित माधव नेत्र केन्द्र को सूचना दी, जिसके बाद करनाल से आई टीम ने दिवंगत गुरदयाल सिंह आहूजा के नेत्र सुरक्षित संचित किए तथा दो लोगों की जिन्दगी में रोशनी देने के लिए किए गए परिजनों के इस कार्य की सराहना करते हुए प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया। इस मौके पर गुरदयाल आहूजा की धर्मपत्नी जय देवी सहित पूरा परिवार मौजूद रहा।

Advertisement

Advertisement