मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया के विरोध में लगाए पोस्टर

01:57 AM May 04, 2025 IST
हिसार में शनिवार को मदद संस्था द्वारा शहर में लगाए गए पोस्टर।-हप्र

हिसार, 3 मई (हप्र ): अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया के विरोध में हिसार में अलग तरीका अपनाया गया। अभियान के दौरान रेहड़ी, पटरी वालों को हटाने के विरोध में सामाजिक संस्था मदद ने शुक्रवार की रात को शहर में कई जगहों पर पोस्टर लगाए और कहा कि हिसार के जनप्रतिनिधि अमीरों के लिए तो राहत, वहीं गरीबों के लिए आफत बन गए हैं। पोस्टर में मदद संस्था की ओर से सवाल किया गया है कि अतिक्रमण के नाम पर रेहड़ी वालों का निवाला छीनना कहां तक उचित है।

Advertisement

संस्था के अध्यक्ष संजीव भोजराज ने कहा कि रेहड़ी वालों ने बताया कि मेयर ने जहां उनकी समस्या को दूर करने के लिए पूरी तरफ से मना कर दिया है, वहीं हिसार की विधायक भी दिल्ली प्रस्थान कर गई हैं। उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह ने रेहड़ी वालों का काम बंद है और उनके लिए जीवन-यापन करना मुश्किल हो गया है। वर्षों से वे रेहड़ी लगाकर अपने परिवार का गुजर-बसर कर रहे थे, परंतु अब वे कहां जाए।

उन्होंने कहा कि रेहड़ीवालों की सुनवाई नहीं हुई तो शहर की जनता के साथ मिलकर बड़ा जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
‘हिसारअतिक्रमण,पोस्टर