For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाबी यूनिवर्सिटी में ‘उपकुलपति लापता’ के पोस्टर

07:44 AM Nov 12, 2024 IST
पंजाबी यूनिवर्सिटी में ‘उपकुलपति लापता’ के पोस्टर
Advertisement

संगरूर (निस) : सेक्युलर यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (सैफी) ने पंजाबी यूनिवर्सिटी में ‘उपकुलपति लापता’ के पोस्टर लगाकर केंद्र और पंजाब सरकार पर निशाना साधा है। सैफी के प्रवक्ता यादविंदर सिंह यादु ने कहा कि पिछले छह महीनों से यूनिवर्सिटी में स्थायी उपकुलपति न होने से छात्रों की समस्याएं बढ़ रही हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की तरह पंजाब की अन्य यूनिवर्सिटियों को भी कमजोर करने का आरोप लगाया और कहा कि स्थायी उपकुलपति की अनुपस्थिति से पंजाब सरकार का शिक्षा मॉडल सवालों के घेरे में है। सैफी विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष नरदान सिंह सरन ने कहा कि यूनिवर्सिटी में प्रशासनिक अधिकारियों का रवैया बेहद नकारात्मक है, जिससे छात्र अपनी समस्याओं को लेकर असहाय महसूस कर रहे हैं। सैफी ने सभी छात्रों और संगठनों से एकजुट होकर पंजाब के विश्वविद्यालयों को बचाने की अपील की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement