For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मतदान पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

08:37 AM Apr 26, 2024 IST
मतदान पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
सीवन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे। -निस
Advertisement

सीवन (निस)

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली में सुबह प्रार्थना सभा में सभी स्टाफ सदस्यों के साथ विद्यार्थियों द्वारा मतदाता शपथ ली गई। विद्यालय के प्राचार्य हरपाल सिंह ने बच्चों को मतदान के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को अपने मतदान का प्रयोग करके पढ़े लिखे, ईमानदार, विकासशील, रोजगार सृजन करने वाले उम्मीदवारों को चुन कर देश को आगे ले जाने का काम करना चाहिए। आपका वोट देश के निर्माण और विकास में अहम भूमिका निभाएगा। हमें अब की बार मतदान का आंकड़ा 90 प्रतिशत से ऊपर रख कर देश को मतदान में अग्रणी बनाने का काम करना चाहिए। यह तभी संभव होगा जब हम मिलकर सबको मतदान के लिए जागरूक करेगे। हिंदी प्राध्यापक सतबीर सिंह ने मतदाता शब्द का वाचन करने के साथ ही सभी बच्चों ने मतदाता शपथ का वाचन किया। इस अवसर पर विद्यालय में मतदान विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के कला अध्यापक संदीप सिंह ने कला प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चों के द्वारा बनाई गई पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का अवलोकन किया। प्रतियोगिता में महक, तमन्ना, खुशप्रीत ने अच्छा प्रदर्शन करके प्रथम, द्वित्य, तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य द्वारा बच्चो को प्रोत्साहन के रूप में मेडल से नवाजा गया। इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ सदस्य संदीप, भूपेंद्र, भारत, राकेश मनजीत, अंजू, चिन्नू, महेश, रविंद्र, सुखवंत, रमेश, प्रीतिपाल, सरबजीत, प्रवेश चुट्टानी, जसवीर, सतविंदर कुसुम मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×