वैश्य कॉलेज में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित
भिवानी (हप्र)
वैश्य महाविद्यालय भिवानी के राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल के नेतृत्व एवं राजनीतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रतन सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने कहा कि विधार्थियों को समझना चाहिए कि संविधान दिवस हमारे संविधान के आदर्शों को कायम रखने और राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान की सीख देता हैं। विधार्थियों को चाहिए कि वो भी इसका अनुसरण करते हुए आम नागरिकों को जागरूक करने में अहम योगदान दें। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. सतीश कुमार, डॉ. हरिकेश पंघाल एवं डॉ. कामना कौशिक ने निभाई। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. रतन सिंह ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी। महाविद्यालय के प्रेस प्रवक्ता ललित शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष के छात्र दिवांशु ने प्रथम, बीसीए द्वितीय वर्ष के छात्र कुणाल व ओमप्रकाश ने द्वितीय व बीसीए प्रथम वर्ष के छात्र पुनीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।