दिल्ली पब्लिक स्कूल में पोस्टर मेकिंग और निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोिजत
यमुनानगर, 28 दिसंबर (हप्र)
भारत सरकार के कंज्यूमर अफेयर्स, फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन मंत्रालय के अधीन कार्यरत ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) यानी भारतीय मानक ब्यूरो के 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर बीआईएस की हरियाणा शाखा ने बृहस्पतिवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल में पोस्टर मेकिंग और निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की। कक्षा नौ से बारहवीं के चयनित 30 छात्रों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिताओं का आयोजन स्कूल के प्रिंसिपल मनीशा सिंह और मेंटर कमलप्रीत कौर, बीआईएस के साइंटिस्ट-बी पाकी बालू की अगुवाई में किया गया। सर्टिफिकेशन का महत्व विषय पर आयोजित पोस्टर मेकिंग कंपीटिशन में छात्रों की कलात्मक रचनायें देखने को मिली। ‘उत्पादों पर बीआईएस सर्टिफिकेशन: वरदान या अभिशाप’ नामक निबंध लेखन प्रतियोगिता हुआ।
प्रतियोगिताओं के बाद बीआईएस अधिकारों ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि बीआईएस मार्केट में वस्तुओं के मानकीकरण, आकलन और क्वालिटी सर्टिफिकेशन की दिशा में प्रयासरत है और साथ ही बीआईएस का उद्देश्य लोगों में अपने उपभोक्ता अधिकारों के प्रति सजगता भी दिलवाना है। कार्यक्रम के दौरान छात्रों की इस विषय से जुड़ी शंकायें भी दूर की गई।