मानसिक स्वास्थ्य पर पोस्टर प्रदर्शनी
रेवाड़ी, 10 अक्तूबर (हप्र)
विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के अंतर्गत बुधवार को मनोविज्ञान विभाग द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर कविता गुप्ता उपस्थित रहीं। प्राचार्य डॉक्टर कविता गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को मानसिक सेहत के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी। मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. मनदीप शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मनोविज्ञान विभाग के द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों का मानसिक स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। शिविर में विद्यार्थियों का विशेषकर समायोजन, व्यक्तित्व ,बौद्धिक तथा संवेगात्मक बुद्धि परीक्षण किया गया। कार्यक्रम की संयोजक पूजा यादव के निर्देशन में मनोविज्ञान विभाग के विद्यार्थियों के द्वारा पंजीकृत विद्यार्थियों का मनोवैज्ञानिक परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में डा. बिंदू अरोड़ा, डा. अभय सिंह, डा. गायत्री यादव, डा. सुनील यादव, डा. विकास पोपली, डा. विजेंद्र सिंह, प्रो. बाला, तथा जसवंत सिंह उपस्थित रहे। प्राचार्य डा. कविता गुप्ता तथा कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान अमित गुप्ता, उप प्रधान संदीप खंडेलवाल, सचिव कपिल गोयल, कोषाध्यक्ष हेमंत अग्रवाल ने मनोविज्ञान विभाग द्वारा किए गए मानसिक सेहत जांच शिविर कार्यक्रम की सराहना की।