मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

डाकखाना शाखा प्रमुख 16 लाख के गबन में गिरफ्तार

12:36 PM Jun 13, 2023 IST

करनाल, 12 जून (हप्र)

Advertisement

जिला पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने एक डाकखाना शाखा प्रमुख द्वारा डाकखाने के सरकारी खजाने में से करीब 16 लाख रुपए का गबन करने के मामले में गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस टीम द्वारा रविवार को उप निरीक्षक रोहित आर्थिक अपराध शाखा करनाल की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी मनोज कुमार वासी भगवान नगर पीपली जिला कुरूक्षेत्र को करनाल से गिरफ्तार किया गया। वारदात के संबंध में डाकखाना उप मण्डल निरीक्षक करनाल राकेश कुमार ने जून, 2019 में थाना इन्द्री में एक शिकायत दी थी। इसमें उसने बताया था कि मनोज कुमार हिनौरी गांव के डाकखाने में बतौर शाखा प्रमुख कार्यरत था। बतौर प्रमुख तैनात रहने के दौरान मनोज कुमार ने डाकखाने के सरकारी खजाने का 15 लाख 82 हजार 877 रुपए का गबन की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने खातों में राशि जमा कराने आए लोगों से तो रुपए ले लिए लेकिन इस राशि को डाकखाने के खातो में जमा नहीं किया। आरोपी को आज पेश अदालत करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

Advertisement
Advertisement