आत्महत्या करने वाले युवक का पांचवें दिन हुआ पोस्टमार्टम, गांव बिंझौल में संस्कार
पानीपत, 4 जनवरी (हप्र)
पानीपत के गांव बिंझौल के युवक गुरमीत ने आठ मरला पुलिस चौकी के सामने 26 दिसंबर को जहर खा लिया था और करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में 31 दिसंबर को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
मृतक के परिजनों ने आठ मरला पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल अभिमन्यु पर रिश्वत मांगने व गुरमीत को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। मृतक के दादा मामन की शिकायत पर माडल टाउन पुलिस थाना में चौकी के हेड कांस्टेबल अभिमन्यु, गांव बिंझौल के राजपाल व एक अन्य युवक सुरेश के खिलाफ एक जनवरी को मामला दर्ज किया गया था। एसपी लोकेंद्र सिंह ने शुक्रवार को तत्कालीन चौकी प्रभारी एएसआई सुशील व आरोपी हेड कांस्टेबल अभिमन्यु को सस्पेंड कर दिया था। माडल टाउन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश व मौजूदा आठ मरला चौकी प्रभारी बिजेंद्र ने शुक्रवार को गांव बिंझौल में जाकर मृतक गुरमीत के दादा मामन को पोस्टमार्टम करवाने को लेकर नोटिस दिया था। नोटिस में लिखा गया कि यदि परिजन मृतक का पोस्टमार्टम नहीं करवायेंगे तो प्रशासन अपने स्तर पर कार्रवाई करेगा।
नोटिस मिलने के उपरांत शनिवार को परिजन करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में पहुंचे और मृतक गुरमीत के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। परिजन मृतक गुरमीत के शव को लेकर दोपहर बाद गांव बिंझौल पहुंचे और शाम को गांव बिंझौल में संस्कार कर दिया गया।