गड्ढे में दबाये गये 100 बंदरों का किया पोस्टमार्टम
हाथरस (एजेंसी)
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के गोदाम में गेहूं को घुन से बचाने वाली दवा की चपेट में आकर करीब 100 बंदरों की मौत के बाद उन्हें गड्ढे में दबा दिया गया। शुक्रवार को इन बंदरों को गड्ढे से निकालकर तीन चिकित्सकों के पैनल ने इनका पोस्टमार्टम कर विसरा (नमूने) सुरक्षित कर लिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एफसीआई के गोदाम में सात नवंबर को गेहूं को घुन लगने से बचाने के लिए एल्युमिनियम फॉस्फाइड लगाया गया था। इससे जहरीली गैस निकलती है। गोदाम की एक खिड़की थोड़ी टूटी हुई है। इस टूटी खिड़की से बंदरों का झुंड गोदाम में घुस गया और जहरीली गैस की चपेट में आ गया। निगम के संविदा पर तैनात सफाई कर्मचारियों ने जब गोदाम को खोला तो उन्हें बंदर मरे पड़े दिखे। उन्होंने अपने स्तर पर ही गोदाम परिसर में एक गड्ढा खुदवा कर बंदरों को उसमें दफन कर दिया। बंदरों को इस तरह से दफनाये जाने की जानकारी विश्व हिंदू परिषद के नेताओं को लगी। उन्होंने 20 नवंबर को इस बाबत पुलिस को जानकारी दी।