‘दिव्यांगों के प्रति सकारात्मक सोच जरूरी’
यमुनानगर, 5 दिसंबर (हप्र)
इंटरनेशनल दिव्यांग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के पूर्व चेयरमैन एवं पूर्व प्रत्याशी रमन त्यागी ने शिरकत की। वहां पहुंचने पर मौजूद लोगों ने उनका स्वागत किया।
इस दौरान रमन त्यागी ने वहां मौजूद दिव्यांगों को साइकिल व अन्य उपकरण भी भेंट किया और कहा कि हमें दिव्यांग लोगों से भी सबक लेना चाहिए कि वे हजार परेशानियों के बावजूद अपने जीवन को आगे बढ़ा रहे हैं। सभी मुश्किलों को झेलते हुए भी वह हंसी-खुशी अपना जीवन यापन करते हैं यह आम जनता के लिए एक बड़ा संदेश है। इसलिए हम सबको ऐसे लोगों को साथ लेकर चलना चाहिए और उनकी हर संभव मदद भी करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकार को भी दिव्यांगों के लिए योजनाएं चलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दिव्यांगों के प्रति व्यवहार में बदलाव लाना है। दिव्यांगता के बारे में जागरूकता लाना, उनके अधिकारों की रक्षा करना, दिव्यांगजनों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखना, उनकी सुविधाओं की व्यवस्था कर आमजन को जागरूक करना है।