मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कस्टमर केयर अधिकारी बनकर दुकानदार के खाते से उड़ाये 6 लाख

10:09 AM Apr 12, 2024 IST

बल्लभगढ़, 11 अप्रैल (निस)
कस्टमर केयर सेंंटर का कर्मचारी बनकर एक व्यक्ति ने छांयसा गांव में जनरल स्टोर संचालक से लगभग 6 लाख रुपये की साइबर ठगी की।
छांयसा गांव में जनरल स्टोर चलाने वाले मनोज ने बेटी की पढ़ाई के लिए कैनरा बैंक से साढ़े तीन लाख रुपये का लोन लिया था। वह अपनी बेटी को कंप्यूटर साइंस कराना चाहते थे, जिसका पूरे साल का खर्च दो से ढाई लाख रुपये के बीच है। इसलिए उन्होंने कैनरा बैंक से एजुकेशन लोन लिया। साइबर थाना बल्लभगढ़ में दी गई शिकायत में बताया कि उनका कैनरा बैंक में अकाउंट हैं। उन्होंने बजाज फाइनेंस से साढ़े तीन लाख रुपये का एजुकेशन लोन लिया हुआ है। पांच दिन पहले मनोज कुमार के पास किसी व्यक्ति का फोन आया। उसने अपने आपको बजाज फाइनेंस का कस्टमर केयर का कर्मचारी बताया। उसने मनोज से कहा कि उनका जो साढ़े तीन लाख रुपये का लोन हुआ है। उसकी ईएमआई कटनी है। ईएमआई खाते से कटे इसके लिए कुछ ऑनलाइन प्रक्रिया करनी पड़ेगी। मनोज ने कस्टमर केयर कर्मचारी से कहा कि आज वह बाहर है। इस पर कर्मचारी ने कहा कि वह अगले दिन फोन करेगा। अगले दिन मनोज के पास कस्टमर केयर कर्मचारी का वीडियो कॉल आया। कर्मचारी ने एक लिंक भेजकर उस पर क्लिक करवाया। क्लिक करते ही मनोज के अकाउंट से 5.72 लाख रुपये कट गए। इसके बाद मनोज ने अपना कैनरा बैंक अकाउंट बंद करवाया। जो व्यक्ति अपने आपको कस्टमर केयर का अधिकारी बता रहा था उसका भी नंबर ऑफ जाने लगा। मनोज को अहसास हो गया कि उसके साथ ठगी हुई है।

Advertisement

Advertisement