मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ऑनलाइन पिंडदान के लिए बनेगा पोर्टल!

12:36 PM Jun 22, 2023 IST
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 21 जून (हप्र)

कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के नवनियुक्त मानद सचिव उपेंद्र सिंघल ने कहा कि उनका कार्यकाल विश्वप्रसिद्ध सन्निहित सरोवर को समर्पित रहेगा। इस तीर्थ के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इसके लिए श्रीब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा का सहयोग जरूरी है। यदि सभा सहमति देगी तो आॅनलाइन पिंडदान और पूजा इत्यादि करवाने के लिए केडीबी एक पोर्टल तैयार करवाएगा। इससे दूर-दराज बैठे श्रद्धालु अपने पितरों के निमित्त घर बैठे ही पूजा पाठ करवा सकेंगे।

Advertisement

उपेंद्र सिंघल आज मानद सचिव का कार्यभार संभालने के पश्चात श्रीब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा द्वारा संचालित कुरुक्षेत्र संस्कृत वेदविद्यालय एवं छात्रावास में प्रवेश पाने वाले नवोदित 51 ब्रह्मचार्यों के यज्ञोपवित संस्कार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के मुख्य सलाहकार जयनारायण शर्मा एडवोकेट ने की। सभा के प्रधान श्याम सुंदर तिवारी और प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम के मुख्य यजमान विद्या भारती पुरातन छात्र संघ के राष्ट्रीय संयोजक पंकज शर्मा थे, जबकि श्रीप्रकाश मिश्रा मुख्य वक्ता रहे।

श्रीब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा की ओर से उपेंद्र सिंघल को स्मृति चिह्न व श्रीमद्भगवदzwj;् गीता भेंट करके सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर वेद विद्यालय के आचार्य नरेश कौशिक, सभा के संरक्षक केके कौशिक, राजेंद्र जोशी, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन जलेश शर्मा, मुख्य सलाहकार जयनारायण शर्मा, प्रधान महासचिव रामपाल शर्मा, केडीबी के पूर्व सदस्य राजेश शांडिल्य, बालकिशन सिखोले, शिव शक्ति सेवा मंडल के सदस्य एमके मोदगिल तथा प्रधान श्याम सुंदर तिवारी को भी वेद विद्यालय की ओर से आचार्य नरेश ने स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

Advertisement