मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

यूजी व पीजी पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों के लिए दोबारा खोला पोर्टल

08:54 AM Aug 22, 2024 IST

सोनीपत, 21 अगस्त (हप्र)
उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने महाविद्यालयों में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की सभी कक्षाओं में रिक्त सीटों को देखते हुए एक बार फिर पोर्टल खोल दिया है। जिससे महाविद्यालय प्रबंधन व विद्यार्थियों ने राहत महसूस की है। दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी 30 अगस्त तक अपने दस्तावेज सत्यापित करवाते हुए निर्धारित फीस जमा करवाकर दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं। अब तक किन्हीं कारणों से आवेदन करने से वंचित रहे विद्यार्थी भी योजना का लाभ उठा सकते हैं। महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम में चल रही दाखिला प्रक्रिया संपन्न होने के बाद भी अधिकतर महाविद्यालयों में करीब 50 फीसदी सीटें रिक्त रह गई थी। जिसने महाविद्यालय प्रबंधन की चिंता बढ़ा दी थी। प्रबंधन उच्चतर शिक्षा निदेशालय से रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए एक बार फिर पोर्टल खोलने की मांग कर रहे थे। जिसे देखते हुए उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने बुधवार को पोर्टल खोल दिया। हालांकि पहले दिन पोर्टल खुलने की जानकारी नहीं मिलने के कारण अधिकतर महाविद्यालयों में दाखिले के लिए विद्यार्थी ही नहीं पहुंचे।

Advertisement

पोर्टल पर नहीं अपडेट

महाविद्यालयों में दाखिले के लिए दोबारा शुरू की गई दाखिला प्रक्रिया में कुछ प्राध्यापकों ने खामियां बताई हैं। प्राध्यापकों का कहना है कि उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने भले ही विद्यार्थियों को राहत देते हुए
एक बार फिर पोर्टल खोल दिया है, लेकिन इसके बारे में विद्यार्थियों को कोई जानकारी नहीं है। विद्यार्थी ही नहीं अधिकतर प्रोफेसर भी
इससे अनभिज्ञ हैं। पोर्टल पर इस संबंध में कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया।

महाविद्यालयों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने बुधवार से फिर पोर्टल खोल दिया है। अब तक दाखिले से वंचित रहे यूजी व पीजी के सभी कक्षाओं के विद्यार्थी 30 अगस्त तक दाखिला ले सकते हैं।
-प्रो. दिनेश मदान, प्राचार्य, हिंदू महाविद्यालय, सोनीपत

Advertisement

Advertisement
Advertisement