मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जेबीटी इंटर-डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर के लिए फिर खुला पोर्टल

08:19 AM Sep 05, 2023 IST

चंडीगढ़, 4 सितंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा में प्राथमिक शिक्षकों और मुख्य शिक्षकों के अंतर-जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया स्थगित करने के बाद मौलिक शिक्षा विभाग ने फिर डाटा दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है। वर्ष 2004, 2008, 2011 और 2017 बैच के जेबीटी शिक्षकों को 5 और 6 सितंबर को पोर्टल पर जिलों के आप्शन भरने होंगे।
मौलिक शिक्षा निदेशक के आदेशों के अनुसार वर्ष 2004, 2008 और 2011 बैच के जो शिक्षक अंतरजिला स्थानांतरण और काडर बदलना चाहते हैं, उन्हें एमआईएस पोर्टल पर अपना वर्तमान जिला छोड़ मेवात सहित 21 जिलों के विकल्प भरने होंगे। 2017 बैच के शेष हरियाणा काडर के शिक्षकों को स्थाई जिले के आवंटन के लिए मेवात को छोड़कर 21 जिलों के आप्शन अनिवार्य रूप से भरने होंगे। 2017 बैच के शिक्षकों को आप्शन नहीं भरने पर विभागीय कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है। मौलिक शिक्षा निदेशालय ने कहा कि अभी डाटा एकत्रित किया जा रहा है। यह फाइनल ट्रांसफर नहीं होंगे।

Advertisement

Advertisement