For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पोप बोले-ज्यादा बच्चे पैदा करो

07:46 AM May 11, 2024 IST
पोप बोले ज्यादा बच्चे पैदा करो
Advertisement

रोम, 10 मई (एपी)
पोप फ्रांसिस ने इटली के लोगों से ज्यादा बच्चों को जन्म देने का आग्रह किया और आगाह किया कि देश का जनसांख्यिकीय संकट भविष्य के लिए खतरा है। पोप ने परिवारों की मदद के लिए दीर्घकालिक नीतियां बनाने की भी मांग की।
उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘जन्म की संख्या लोगों की उम्मीदों को दर्शाती है। बच्चों और युवाओं के बिना एक देश की भविष्य के प्रति कोई आकांक्षा नहीं रह जाती।’ इटली में जन्म दर पहले ही काफी कम है और यह 15 वर्षों से लगातार गिर रही है। यह पिछले साल रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई। देश में पिछले वर्ष 3,79,000 शिशुओं का जन्म हुआ। वैटिकन के मजबूत समर्थन से इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की सरकार ने 2033 तक सालाना कम से कम 5,00,000 शिशुओं के जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए अभियान शुरू किया है। जनसांख्यिकी विशेषज्ञों का कहना है कि यह दर इटली की बढ़ती आबादी के बोझ तले अर्थव्यवस्था को ढहने से रोकने के लिए जरूरी है। पोप ने दंपतियों को और अधिक बच्चे जन्म देने के प्रति प्रोत्साहित करने के वास्ते दीर्घकालिक नीतियां बनाने की भी मांग की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×