For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पूर्वाषा ने फेंसिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

08:43 AM Jul 25, 2024 IST
पूर्वाषा ने फेंसिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक
Advertisement

पंचकूला (हप्र)

Advertisement

पंचकूला फेंसिंग अकादमी की पूर्वाषा ने न्यूजीलैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप के दौरान एपी टीम में कांस्य पदक जीता। उन्होंने हाल ही में सऊदी अरब में जूनियर विश्व चैंपियनशिप और बहरीन में आयोजित जूनियर एशियाई फेंसिंग चैंपियनशिप में भी हिस्सा लिया। वह चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व करती हैं और एमसीएम कॉलेज सेक्टर 36 चंडीगढ़ में पढ़ती हैं। पूर्वाषा चंडीगढ़ एनसीसी कैडेट हैं। वह एनआईएस क्वालिफाइड और एफआईई इंटरनेशनल रेफरी राजीव कुमार के मार्गदर्शन में पंचकूला की अकादमी में अभ्यास कर रही हैं। जूनियर नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप की व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता थीं और 28 से 31 जनवरी तक गुवाहाटी में आयोजित सीनियर नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप के दौरान एपी टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता। पूर्वाषा अब कड़ी मेहनत कर रही हैं और एशियाई खेलों और ओलंपिक का हिस्सा बनना चाहती हैं। वह ओलंपिक में अपनी मंजिल को लेकर बहुत गंभीर हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement