मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘अष्टमी और नवमी पर कन्या पूजन करना फलदायक’

11:17 AM Oct 23, 2023 IST
बाबैन में समाजसेवी एवं पूर्व परिचालक भगत रमेश कुमार सैनी तकड़ानिया बाबैन व परिजन अष्टमी पर पूजा करते हुए। -निस

बाबैन (निस)

Advertisement

समाजसेवी एवं पूर्व परिचालक भगत रमेश कुमार सैनी तकडानिया बाबैन ने कहा है कि नवरात्रि में अष्टमी और नवमी तिथि का विशेष महत्व होता है। अष्टमी के दिन मां महागौरी व नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की विधिविधान के साथ पूजा की जाती है। अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्या पूजन करना शुभ फलदायक माना जाता है। रमेश सैनी बाबैन ने बताया है कि भगवती महागौरी की आराधना सभी मनोवांछित कामनाओं को पूर्ण करने वाली और भक्तों को अभय, रूप व सौंदर्य प्रधान करने वाली है। उन्होंने कहा है कि कहां कि मां दुर्गा ने विभिन्न रूप धारण कर आसुरी शक्तियों का नाश किया, हर साल हम दुर्गोत्सव कर शक्ति की अनुभूति प्राप्त करते हैं। इस अवसर पर रामेश्वर सैनी बाबैन, कृष्णा देवी सैनी बाबैन, रजनी सैनी बाबैन, प्रियंका सैनी बाबैन, सुखविंदर सैनी बाबैन, सुनील सैनी बाबैन सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement