बापूधाम काॅलोनी में खराब गेहूं की सप्लाई
06:58 AM Sep 09, 2021 IST
चंडीगढ़/पंचकूला, 8 सितंबर (नस)
Advertisement
सेक्टर 26 की बापूधाम काॅलोनी में बुधवार को बांटी जा रही गेहूं को लेकर खूब बवाल हुआ। लोगों समेत पार्षद दलीप शर्मा ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग यूटी के अधिकारियों पर खराब गेहूं सप्लाई करने के आरोप लगाये। दूसरी तरफ, पार्षद के बिना मास्क के होने पर भी अधिकरियों में खूब गुस्सा भड़का। पिछले साल बापूधाम काॅलोनी से कोरोना संक्रमण के सैकड़ों मामले सामने आने के बाद लोगों में भय का माहौल बन चुका था। बुधवार को खराब गेहूं की सप्लाई का मामला सामने आते ही मौके पर पार्षद दलीप शर्मा और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों में पहले बहस हो गयी। इस बहस की सूचना मिलते ही जब विभाग के सचिव परशुराम वी कांबले मौके पर पहुंचे तो उन्होंने आते ही पार्षद के बिना मास्क होने पर आपत्ति जताई।
Advertisement
Advertisement