मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकार के कामों के कम प्रभावी होने की समस्या का कारण खराब परफॉर्मेंस मैनेजमेंट सिस्टम : एमडीआई

08:59 AM Jul 05, 2023 IST

गुरुग्राम, 4 जुलाई (हप्र)
मैनेजमेंट डेवेलपमेंट इंस्टीट्यूट (एमडीआई) में स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस ने ‘इनोवेशंस इन पब्लिक परफॉर्मेंस मैनेजमेंटः लैसंस फॉर पॉलिसी मेकर्स’ विषय पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन कॉमनवैल्थ सचिवालय, लंदन, आईबीएम सेंटर फॉर द बिज़नेस ऑफ गवर्नमेंट, वॉशिंगटन डीसी और नेशनल सेंटर फॉर पब्लिक परफॉर्मेंस, सफोल्क यूनिवर्सिटी, यूएसए के साथ साझेदारी में आयोजित किया गया।
कॉमनवैल्थ सेक्रेटरी जनरल ( रिटायर्ड) पैट्रिशिया स्कॉटलैंड केसी ने एक वर्चुअल उद्घाटन संबोधन में अपना दृष्टिकोण साझा करते हुए कहा कि सरकार के कामों के कम प्रभावी होने की समस्याएं एक खराब परफॉर्मेंस मैनेजमेंट सिस्टम के कारण होती हैं और इसे अप्रभावी शासन या कमजोर पब्लिक मैनेजमेंट भी कहा जाता है। इसलिए हमें इक्विटी और एफिशियंसी पर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि ये दोनों साथ-साथ चलते हैं। हमारा मार्गदर्शक सिद्धांत, ‘सही काम करना और काम सही तरीके से करना’ होना चाहिए।’
उद्घाटन सत्र में चेयरमैन बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (एमडीआई ) रजनीश कुमार, पूर्व कंपट्रोलर एवं ऑडिटर जनरल, केंद्र सरकार विनोद राय, मालदीव्स में वित्त के लिए राज्यमंत्री इसमाइल अली मानिक और डॉ. फोलासाडे ओ. येमी-एसन (हेड ऑफ द सिविल सर्विस ऑफ फेडरेशन, नाईजीरिया) मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘सरकारएमडीआईकामोंपरफॉर्मेंसप्रभावीमैनेजमेंट’समस्यासिस्टम