For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नए संशोधित विधेयक से गरीब मुसलमानों को होगा लाभ : भट्टी

07:13 AM Apr 05, 2025 IST
नए संशोधित विधेयक से गरीब मुसलमानों को होगा लाभ   भट्टी
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 4 अप्रैल (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के उपाध्यक्ष रामवीर भट्टी ने वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम का स्वागत करते हुए मोदी सरकार को बधाई दी है। उन्होंने इस विधेयक को मुस्लिम समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। शुक्रवार को रामवीर भट्टी ने कहा कि यह विधेयक मुस्लिम समुदाय के लिए वक्फ बोर्ड को सही ढंग से रेगुलेट करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि यह विधेयक मुस्लिम समुदाय के लिए एक बड़ा उपहार है और इससे उनके अधिकारों की रक्षा होगी। भट्टी ने विपक्षी नेताओं को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जो तथाकथित नेता विधेयक का विरोध करने के लिए राजनीति कर रहे हैं। उनको केवल मुस्लिम समुदाय से संबंधित मामलों में विरोध करना याद आ जाता है। उसके विपरित देशहित या सनातन के लिए किए गए कार्यों की सराहना करने में उनका मूंह सिल जाता है। महाकुंभ जैसे भव्य आयोजन, श्री राम मंदिर निर्माण के एतिहासिक कार्य क्यों नहीं नजर आते। भट्टी ने कहा कि ये तथाकथित धर्मनिरपेक्ष नेता उस समय चुप रहते हैं जब हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया जाता है, धार्मिक यात्राओं पर पत्थरबाजी की जाती है । इनको केवल वोट की राजनीति करनी है तथा वोट के लिए मुसलमानों का तुष्टिकरण करने में लगे हुए हैं जबकि सही मायने में ये विपक्षी नेता मुस्लिम समुदाय के हितों की अनदेखी कर रहे हैं और राजनीतिक लाभ के लिए इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं।
इसके विपरित इस नए संशोधित विधेयक से आम गरीब, पसमिंदा व जरूरतमंद मुसलमानों को सबसे अधिक लाभ होने वाला है तथा भूमाफिया, लैंड माफिया तथा जमीनों को खुर्दबुर्द करने का खेल समाप्त हो जायेगा जिसकी वजह से ये लोग बौखलाए हुए हैं क्योंकि इनकी दुकानदारी बंद हो जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement