For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरियाणा में गरीब परिवारों को 500 में मिलेगा सिलेंडर

08:05 AM Aug 08, 2024 IST
हरियाणा में गरीब परिवारों को 500 में मिलेगा सिलेंडर
जींद में बुधवार को तीज महोत्सव को संबोधित करते हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी। - हप्र
Advertisement

दलेर सिंह/हप्र
जींद(जुलाना), 7 अगस्त
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाली तीज के मौके पर बुधवार को यहां हजारों महिलाओं को ‘कोथली’ भेंट कीं। उन्होंने गरीब परिवारों को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को अब 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। इससे प्रदेश के 1.80 लाख रुपये से कम आय वाले लगभग 46 लाख परिवार लाभान्िवत होंगे।
सीएम ने कहा कि तीज पर भाई द्वारा अपनी बहन को कोथली देने की हमारी सदियों पुरानी परंपरा है। आज आपका यह भाई आपको कोथली देने और आपसे आशीर्वाद लेने आया है। मुख्यमंत्री जींद में आयोजित राज्यस्तरीय तीज महोत्सव को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
सीएम ने मुख्यमंत्री दुग्ध उपहार योजना के तहत स्कूलों में पढ़ने वाली 14 से 18 वर्ष की बेटियों को 150 दिन फोर्टिफाइड दूध देने, हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना के तहत ऋण राशि बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने, स्वयं सहायता समूहों को दिए जाने वाले रिवोल्विंग फंड को बढ़ाकर 30 हजार रुपये करने और समूह सखी के मासिक मानदेय को 150 से बढ़ाकर 500 रुपये करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूहों की बहनों को आज 100 करोड़ रुपये के ब्याज रहित ऋण भी प्रदान किया। उन्होंने प्रदेश के 66 महिला स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने महिलाओं से कहा कि वे हरियाली तीज पर यह संकल्प लें कि वे ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहक एक पौधा अवश्य लगाएंगी।
समारोह को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री असीम गोयल, पंचायत राज्यमंत्री महीपाल ढांडा ने संबोधित किया। इस मौके पर जींद के विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा, पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य, कान्फेड के चेयरमैन कर्मवीर सैनी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामराजी शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष तिजेंद्र ढुल, पूर्व जिलाध्यक्ष राजू मोर, पूर्व चेयरमैन जवाहर सैनी, डा. पुष्पा तायल, डा. संजय शर्मा, डा. सुरेंद्र लाठर, सतीश सांगवान, गौरव भारद्वाज, सत्यवान खटकड़ मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement