किसान आंदोलन का समर्थन करेगी पूनिया खाप
जींद, 22 दिसंबर (हप्र)
पूनिया खाप एमएसपी पर फसलों की खरीद की गारंटी के कानून की मांग पर किसानों का खुल कर समर्थन करेगी। यह फैसला रविवार को जींद के कैथल रोड पर कैरखेड़ी गांव के सरपंच मनदीप पूनिया के आवास पर हुई पूनिया खाप की बैठक में लिया गया। खाप के प्रदेश अध्यक्ष शमशेर नंबरदार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति आज सबसे गंभीर मसला है। युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए पूनिया खाप बड़ा अभियान अपने प्रभाव वाले गांवों में चलाएगी। किसान आंदोलन पर मंथन करते हुए बैठक में कहा गया कि एमएसपी पर फसलों की खरीद की गारंटी का कानून बनाने की बात किसान आंदोलन समाप्त करवाते समय केंद्र सरकार ने कही थी। अब केंद्र की जिम्मेदारी है कि वह अपना वादा पूरा करे। इस मसले पर किसानों के आंदोलन का पूनिया खाप खुलकर समर्थन करेगी। 1977 में उत्तर प्रदेश के संभल में 180 हिंदू परिवारों की नृशंस हत्या के दोषियों को न्याय दिलवाने और पीड़ित परिवारों के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलवाने के लिए भी पूनिया खाप सरकार पर दबाव बनाएगी। हिसार जिले के बुडाना गांव में हुए हत्याकांड के दोषियों को सजा दिलवाने और पीड़ित परिवारों को नौकरी दिलवाने के लिए भी पूनिया खाप अपनी तरफ से भरसक प्रयास करेगी। इससे पहले खाप की बैठक में पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि दी गयी।
बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए खाप प्रवक्ता जितेंद्र छात्तर ने बताया कि खाप ने सामाजिक सुधारों की दिशा में नशे पर रोक लगाने, दहेज प्रथा बंद करवाने का प्रस्ताव पारित किया। बैठक में मनदीप पूनिया, राजेंद्र पूनिया, दरवेश पूनिया, अमित पूनिया आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।