मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Poonch Attack : शहीद दिनेश शार्मा का पार्थिव शरीर पहुंचा पलवल, पिता को बेटे की शहादत पर गर्व

03:31 PM May 08, 2025 IST
सेना की गाडी में पलवल पहुंचा शहीद दिनेश शर्मा का पार्थिव शरीर।-हप्र

देशपाल सौरोत/पलवल, 8 मई (हमारे प्रतिनिधि)

Advertisement

Poonch Attack : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बुधवार को शहीद हुए पलवल जिले के जवान लांस नायक दिनेश शर्मा का पार्थिव शरीर बृहस्पतिवार को पलवल पहुंच गया। पलवल के केएमपी-केजीपी चौक पर सेना का गाडी में पहुंचे शहीद के पार्थिव शरीर का सम्मान लोगों ने शहीद दिनेश अमर रहे- पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से आसमान को गुंजायमान करके किया।

यहां से शहीद दिनेश का पार्थिव शरीर एक लंबे जलूस के साथ उसके पैत्रिक गांव नंगला मोहदनपुर-गुलाबाद ले जाया जा रहा है। इस यात्रा में सैंकडों की संख्या में तिरंगा लगे वाहन शामिल हैं। वहीं शहीद की इस यात्रा में सेना के वाहन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा लोक सेवा आयोग पूर्व सदस्य डॉ. हरेन्द्र पाल राणा सवार हैं जबकि इसके अलावा कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती सविता चौधरी सहित विभिन्न पार्टियों के नेता भी मुख्यरूप से शामिल रहे।

Advertisement

शहीद दिनेश शर्मा का पीपी फोटो।-हप्र

पैत्रिक गांव पहुंचने पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ लांस नायक दिनेश का अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं हरियाणा के खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम, विधायक हरेन्द्र रामरतन व पलवल के पूर्व विधायक एवं मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव रहे दीपक मंगला ने भी शहीद को अपनी श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पलवल सहित समूचे देश को दिनेश की बहादुरी पर गर्व हैं।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की गोलीबारी में हुआ था शहीद

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान बुधवार सुबह से ही पुंछ के कई इलाकों में फायरिंग कर रहा था। पाकिस्तान की इसी नापाक हरकत का जवाब देने के लिए दिनेश और उनके 4 साथियों से मोर्चा संभाला। वो पाकिस्तानी सैनिकों को गोलियों का जवाब गोलियों से दे रहे थे। इसी दौरान दिनेश शर्मा और उनके 4 साथी घायल हो गए।

सभी घायल सैनिकों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां दिनेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। दिनेश शर्मा के 2 सगे भाई भी सेना में हैं। इनमें से एक जम्मू में ही तैनात है। वहीं शहीद के पिता दयाराम ने अपने पुत्र की शहादत पर गर्व महशूश करते हुए कहा कि हमारा एक बेटा शहीद हुआ है। भारत माता के लिए दो बेटे और हैं।

2014 में हुए थे भर्ती, पिता को बेटे पर गर्व

शहीद लांस नायक दिनेश शर्मा के पिता दयाराम ने बताया कि दिनेश 2014 में आर्मी में भर्ती हुए थे। पिछले 11 सालों में दिनेश की पोस्टिंग देश के कई राज्यों में रही। इन दिनों वह जम्मू के पुंछ में थे। हाल ही में उनकी लांस नायक के पद पर प्रमोशन हुई थी। दिनेश के पिता कहते हैं- मेरे दो और बेटे सेना में ही हैं। एक बेटा तो ढाई साल पहले ही सेना में भर्ती हुआ है। उसकी पोस्टिंग पहले पंजाब के जालंधर में थी, लेकिन अब उसकी पोस्टिंग भी जम्मू में हो गई है। वहीं दूसरे लडक़े की पोस्टिंग अभी मध्यप्रदेश के जबलपुर में है।

5 भाइयों में सबसे बड़े थे दिनेश

दिनेश शर्मा अपने परिवार में 5 भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके 2 छोटे भाई कपिल और हरदत्त भी अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती हुए हैं। वहीं एक भाई पुष्पेंद्र पढ़ाई कर रहा है और विष्णु खेती में पिता का साथ देते हैं।

शहीद की पत्नी हैं वकील

शहीद दिनेश शर्मा की पत्नी सीमा वकील हैं। वह परिवार के साथ पलवल में ही रहती हैं। पति की शहादत के बाद उनका रो-रोकर बुरा हाल है। उनके 2 बच्चे हैं। एक बेटा और एक बेटी है। सीमा प्रेग्नेंट भी हैं।

क्या कहते हैं सरपंच

मोहम्मदपुर गांव के सरपंच भूपराम ने बताया कि जवान का पार्थिव शरीर सेना के वाहन से पैतृक गांव लाया जाएगा। शहीद के पार्थिव शरीर को सेना की टुकडी गाड़ी में सडक़ मार्ग से ही पलवल लेकर आएगी, क्योंकि युद्ध के हालत को देखते हुए हवाई सेवा बंद है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsJammu and Kashmirlatest newsMartyr Lance Naik Dinesh SharmaPalwalPoonch attackदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार