For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सेक्टर 20 में 15 को चलेगा पॉलिथीनमुक्त अभियान

06:45 AM Sep 19, 2023 IST
सेक्टर 20 में 15 को चलेगा पॉलिथीनमुक्त अभियान
पंचकूला में सोमवार को लोगों की समस्याएं सुनते विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 18 सितंबर (हप्र)
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के पंचकूला को और अधिक स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए दिये गए सात सरोकारों की मुहिम में जिला प्रशासन और नगर निगम के साथ-साथ अनेक सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं भी जुड़ रही हैं। इसी कड़ी में ईको वॉरियर ग्रुप के प्रतिनिधिमंडल ने गुप्ता से मुलाकात की और 15 अक्तूबर को सेक्टर -20 पंचकूला में पॉलिथीनमुक्त अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। यह अभियान 15 अक्तूबर को प्रात: 7.30 बजे सेक्टर 20 में चलाया जाएगा जिसके तहत लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए पॉलिथीन का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इससे पहले भी कई मौकों पर विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने आगे आकर गुप्ता द्वारा दिये गए सात सरोकारों को सफल बनाने में अपना योगदान दिया है। गुप्ता सोमवार को सेक्टर 6 स्थित एचएसवीपी फील्ड होस्टल में जिलावासियों की समस्याओं का समाधान करने पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को निर्देश देते हुए अधिकतर का मौके पर ही समाधान करवाया।
बरवाला के सरपंच ओमसिंह राणा और अन्य ग्रामीणों ने ज्ञानचंद गुप्ता से अनुरोध किया कि बरवाला में उपलब्ध बिल्डिंग में उप स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित किया जाए ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। बुजुर्गों और महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस पर गुप्ता ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में है और लोगों की सुविधा को देखते हुए गांव में शीघ्र ही उप स्वास्थ्य केन्द्र शुरू करवाया जाएगा। गांव बटवाल के निवासियों ने गुप्ता को दी शिकायत में बताया कि ग्राम पंचायत बटवाल में पानी के टयूबवेल से गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
परिवार पहचान पत्र में त्रुटियों की शिकायत पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने अतिरिक्त उपायुक्त से दूरभाष के माध्यम से बात की और उन्हें परिवार पहचान पत्र में आ रही त्रुटियों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के लिए कहा । गांव रत्तेवाली के सरपंच और अन्य गांववासियों की सड़क बनाने की मांग को पूरा करते हुए गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को प्राथमिकता के आधार पर रत्ता-टिब्बी-सबीलपुर सड़क का निर्माण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सहकारी समिति बरवाला के नवनियुक्त प्रधान ओमप्रकाश शास्त्री और उपप्रधान राजकुमार ने श्री गुप्ता से मुलाकात की।

Advertisement

शहीद कर्नल के गांव भड़ौजियां गए ज्ञानचंद गुप्ता

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह (सेना मेडल से अलंकृत) के पैतृक गांव भड़ौजियां में उनके निवास पर पहुंच कर शोकसंतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की। गुप्ता ने शहीद मनप्रीत सिंह की माता मनजीत कौर धर्मपत्नी जगमीत गरेवाल से बातचीत की और इस दुख की घड़ी में उनका ढांढस बंधाया। गुप्ता ने कहा कि शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह जैसे बहादुरों की वजह से ही देश सुरक्षित है और हम चैन की नींद सोते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement