For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की 8 फैक्टरियों पर कार्रवाई

07:22 AM Nov 05, 2024 IST
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की 8 फैक्टरियों पर कार्रवाई
Advertisement

सोनीपत, 4 नवंबर (हप्र)
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने सोमवार दोपहर बाद गांव फिरोजपुर बांगर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में छापा मारा। टीम ने यहां ऐसी 8 फैक्टरियां पकड़ी, जिनमें भट्ठियों के अंदर दवाओं के रेपर पिघलाकर उनसे एल्युमिनियम निकाला जा रहा था। सहायक पर्यावरण अभियंता की टीम ने कार्रवाई करते हुए भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। अब टीम जल्द कारण बताओ नोटिस जारी कर यहां से इन फैक्टरियों को हटाएगी। साथ ही खरखौदा के तहसीलदार को पत्र लिखकर जमीनों का रिकॉर्ड मांगा जाएगा। सहायक पर्यावरण अभियंता कुशाग्र कादयान सोमवार को टीम के साथ फिरोजपुर बांगर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचे और यह कार्रवाई की। इस समय वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़ा हुआ है। ऐसे में इस तरह की गतिविधि से प्रदूषण का स्तर ज्यादा बढ़ जाता है। एनजीटी की तरफ से इस प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगाई गई है। जिसके चलते प्रदूषण जांच के दौरान कोई भी फैक्टरी संचालक लाइसेंस नहीं दिखा सका। पर्यावरणविद् वरुण गुलाटी ने बताया कि फिरोजपुर बांगर के पास अवैध रूप से स्क्रैप जलाया जा रहा है। इसकी शिकायत अधिकारियों को दी गई थी।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदीप सिंह ने कहा कि टीम को रेपर पिघलाने और एल्युमिनियम के स्लैब बनाने की जानकारी मिली थी। 8 फैक्टरियों में भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया है। कार्रवाई जारी रहेगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement