रोहतक में प्रदूषण ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक्यूआई 600 के पार
रोहतक, 18 नवंबर (निस)
रोहतक में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स 600 अंक से अधिक पहुंच गया है। उधर, सरकार द्वारा पांचवी कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने के आदेशों की निजी स्कूल धज्जियां उड़ा रहे हैं। रोहतक के गांधी कैंप में पांचवीं तक के बच्चों की क्लास अब भी लग रही हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि ऐसे स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निजी स्कूल संचालक ने मीडिया टीम का कैमरा छिनने की कोशिश की। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक ने कहा की आदेश रविवार को ही जारी कर दिए गए थे, बावजूद इसके पांचवी कक्षा तक सरकारी सकूल तो बंद हैं, लेकिन निजी स्कूलों को इन आदेशों का पालन करना होगा। यदि कोई निजी स्कूल संचालक आदेशों का पालन नहीं करता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। छोटे बच्चों के अभिभावकों ने कहा की प्रदूषण को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी होनी चाहिए, मजबूरी में छोटे बच्चों को स्कूल में भेजना पड़ रहा है।