मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आम जनजीवन पर प्रदूषण की मार, चरखी दादरी में ग्रैप-4 लागू ; बढ़ाई पाबंदियां

07:50 AM Nov 19, 2024 IST
चरखी दादरी में सोमवार को ग्रैप-4 लागू होने के बाद बंद पड़े क्रशर। -हप्र

चरखी दादरी, 18 नवंबर (हप्र)
सरकार और प्रशासन द्वारा तमाम प्रबंधों के बावजूद प्रदूषण कम नहीं हो पा रहा है। चरखी दादरी जिले का एक्यूआई 300 पार पहुंच गया। अब जिले में ग्रैप-4 के प्रतिबंध यहां कर दिए गए हैं। प्रशासन द्वारा आगामी आदेशों तक माइनिंग और क्रशर बंद रखने के अलावा निर्माण कार्य बंद कर दिये हैं। नियमों को पूर्णतय लागू करवाने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है। नियमों की उल्लंघना करने वालों पर प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि एनसीआर क्षेत्र में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है। हालांकि दादरी जिला में पराली जलाने का अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है, फिर भी एेहतियात के तौर पर प्रशासन द्वारा एनजीटी के आदेशों को लागू करवाने के लिए व्यापक और पुख्ता प्रबंध किए हैं। बावजूद इसके प्रदूषण कम नहीं हो पा रहा है। दादरी जिला में सोमवार को एक्यूआई 300 तक पहुंच गया है। वहीं, प्रशासन द्वारा एक्यूआई के लिए लगाई मापक मशीन पर कपड़ा बांधा गया है जिससे सही एक्यूआई आने का संशय है। एक्यूआई को कम दिखाने के लिए मशीन से लगातार पानी की बौछार की जा रही हैं। इस मामले में अधिकारियों ने भी कुछ भी कहने से पल्ला झाड़ लिया है।
एसडीएम नवीन कुमार ने बतया कि ग्रैप-4 लागू करने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक व पुख्ता प्रबंध किये हैं। प्रतिबंधों को लागू करवाने के लिए टास्क फोर्स का भी गठन किया है, जो माइनिंग और क्रशरों पर सहित निर्माण व अन्य प्रतिबंधों पर नजर रखेगी। नियमों का उल्लंधन करने वालों पर टास्क फोर्स ठोस कार्रवाई करेगी।

Advertisement

फरीदाबाद, जींद, भिवानी में 5वीं तक कक्षाएं बंद

फरीदाबाद (हप्र) : जिले में बढ़ते प्रदूषण के बीच डीसी विक्रम सिंह ने स्कूलों में 5वीं तक की कक्षाएं बंद करने के आदेश दिए हैं। आदेशों में कहा गया है कि जिले में एक्यूआई की स्थिति का विश्लेषण किया गया। इसमें पाया गया कि पिछले 24 घंटों में जिले के कुछ क्षेत्रों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। इसलिए बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के हित में जिले फरीदाबाद के सभी क्षेत्रों शहरी एवं ग्रामीण में 19 नवंबर से अगले आदेश तक 5वीं कक्षा तक की सभी कक्षाएं बंद रहेंगी। कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जाएंगी।
जींद/भिवानी (हप्र) : जिले में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं बंद करने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश सभी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी और निजी विद्यालयों पर लागू होंगे। उधर, भिवानी के उपायुक्त महावीर कौशिक ने जिले में वायु प्रदूषण की अधिकता को देखते हुए पांचवी कक्षा तक के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी और निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित करने के आदेश जारी किए हैं।

भिवानी में खनन बंद

भिवानी (हप्र) : बढ़ते प्रदुषण के मद्देनजर लागू ग्रैप-4 के तहत जिले में पत्थर तोड़ने वाली इकाइयों के स्थलों के अंदर या बाहर कहीं भी खनन और संबंधित गतिविधियों, निर्माण सामग्री की लोडिंग और अनलोडिंग को बंद कर पाबंदी लगा दी गई है। तोशाम के एसडीएम अशवीर नैन ने बताया कि आदेशों के तहत खुले क्षेत्रों में कचरा, पत्ते, रबर जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन आदेशो का उल्लंघन करने वालों पर कर्रवाई की जाएगी।

Advertisement

कोहरे से रेल, सड़क यातायात प्रभावित

कनीना, 18 नवंबर (निस)
कनीना क्षेत्र में दिन में स्माॅग छाई रही। इससे रेल और सड़क यातायात प्रभावित रहा। स्मॉग के कारण दृष्यता 40-50 मीटर रही। इससे बीकानेर-रेवाड़ी-दिल्ली के बीच चलने वाली दर्जनभर एक्सप्रेस तथा पैसेंजर ट्रेनें देरी से चल रही हैं। सड़कों पर वाहन दिन में लाइट जलाकर रेंगकर चलते नजर आए। उधर, पहाड़ों पर बर्फबारी से क्षेत्र के दिन व रात के तापमान में कमी आई है। इससे सर्दी का अहसास होने लगा है। क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तथा अधिकतम तामान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एसडीएम अमित कुमार ने कोहरे में विशेष सावधानी बरतने को कहा है।

पराली जलाने के आरोप में 2 किसानों पर केस

जींद (जुलाना) (हप्र) : जुलाना क्षेत्र में पराली जलाने के आरोप में पुलिस ने 2 किसानों पर केस दर्ज किया है। कृषि विभाग के सुपरवाइजर विनोद कुमार ने बताया कि उन्हें अकालगढ़ गांव में पराली जलाने की सेटेलाइट की लोकेशन मिली थी। मौके पर पहुंच कर मुआयना किया गया तो एक एकड़ पराली जली हुई पाई गई। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपी किसान संदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि दूसरा मामला देश खेड़ा में सामने आया। जुलाना थाना पुलिस ने देश खेड़ा गांव निवासी सूरजभान के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जींद में स्मॉग से अस्पताल में बढ़े मरीज

जींद में सोमवार को छाया स्मॉग। -हप्र

जींद, 18 नवंबर (हप्र)
जींद में प्रदूषण का स्तर लगातार खराब रहने और एक्यूआई में सुधार नहीं होने के साइड इफेक्ट अब नजर आने लगे हैं। सिविल अस्पताल की ओपीडी में लगभग 25 प्रतिशत का इजाफा हुआ है तो लोगों के सुबह और शाम सैर करने पर एक तरह से कर्फ्यू लग गया है। सोमवार को जींद में एक्यूआई 382 पर रहा, जो रविवार से भी ज्यादा था। स्मॉग की मोटी चादर आसमान में छाई रहती है। दिन में भी लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगी है। सुबह और शाम को हालत और भी खराब हो जाती है।
जींद की आबोहवा लगातार जहरीली होने के कारण जींद के सिविल अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। सिविल अस्पताल की ओपीडी में लगभग 25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। प्रदूषण की सबसे ज्यादा मार छोटे बच्चों पर पड़ रही है। सिविल अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आरएस पूनिया के अनुसार, छोटे बच्चों को प्रदूषण में सांस लेने में दिक्कत के मामले बढ़े हैं। मौसम में आए बदलाव से भी बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। बच्चों को खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत हो रही है। सोमवार को सिविल अस्पताल की बच्चों की ओपीडी में 200 से ज्यादा बच्चे उपचार के लिए पहुंचे। डॉ. आरएस पूनिया ने अभिभावकों को सलाह दी है कि बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए गर्म कपड़े पहनाएं। बच्चों को घर से बाहर नहीं जाने दें।

धुंध ने रोकी रफ्तार, देरी से पहुंची ट्रेन और बसें : जींद और आसपास के क्षेत्र में सोमवार को घने कोहरे ने दस्तक दी। रविवार रात ही कोहरा छाने लगा था। सोमवार सुबह हालत यह हो गई थी कि कोहरे के कारण विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम रह गई थी। घने कोहरे के कारण जींद रेलवे जंक्शन पर दिल्ली और पंजाब की तरफ से आने वाली लगभग सभी ट्रेनें डेढ़ से 2 घंटे देरी से पहुंची। सोमवार सुबह जींद से 5.20 बजे चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई जींद डिपो की बस को कैथल पहुंचने में ही लगभग ढाई घंटे लग गए।

पुलिस ने किए 45 चालान

फरीदाबाद (हप्र) : एनसीआर में वायु प्रदूषण नियंत्रण के संबंध में केंद्रीय वायु गुणवता प्रबंधन आयोग द्वारा ग्रैप लागू कर दिया गया है। 17 नवंबर से ग्रैप-4 लागू हो चुका है। पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ओमप्रकाश नरवाल के दिशा-निर्देश पर पालना सुनिश्चित करने के लिए फरीदाबाद पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू की जा चुकी है। इसके चलते फरीदाबाद यातायात पुलिस ने नवंबर में ग्रैप के मांपदंड अनुसार 45 वाहनों के चालान किए हैं।

Advertisement