घग्गर का प्रदूषित पानी बन रहा कैंसर का जनक
चंडीगढ़, 15 दिसंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा व पंजाब में घग्गर का केमिकल युक्त प्रदूषित पानी कैंसर का जनक बन रहा है। प्रदूषित पानी से हर वर्ष कैंसर रोगियों का ग्राफ बढ़ रहा है। दरअसल, घग्गर नदी में थ्रेशोल्ड मात्रा लगातार बढ़ रही है, जिससे कैंसर रोग में फैलाव हो रहा है। हालांकि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से हरियाणा और पंजाब को अपशिष्ट जल उपचार करने के निर्देश जारी किए गए हैं। दरअसल, सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने सदन में प्रदेश में कैंसर रोगियों की बढ़ोतरी का मुद्दा उठाया। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से पूछा कि हरियाणा के विभिन्न जिलों में ऐसे रोगियों के इलाज के लिए स्थापित किए गए कैंसर वार्डों का जिलावार ब्योरा दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने घग्गर नदी का प्रदूषित पानी राज्य में कैंसर फैलाने में किस हद तक जिम्मेदार है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने सदन में दिए जवाब में माना कि हरियाणा में घग्गर का पानी कैंसर को बढ़ावा दे रहा है।