For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

रिकांगपिओ में मतदान संबंधी पूर्वाभ्यास

07:33 AM Apr 26, 2024 IST
रिकांगपिओ में मतदान संबंधी पूर्वाभ्यास
Advertisement

रामपुर बुशहर (निस)

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज यहां जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान रिकांगपिओ में आयोजित मतदान कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस प्रशिक्षण में 261 पीठासीन एवं सहायक पीठासीन अधिकारियों ने भाग लिया और मास्टर ट्रेनर तहसीलदार कल्पा कंचन ठाकुर, तहसीलदार पूह कुलदीप पटन व तहसीलदार भावानगर परदीप ने ईवीएम एवं वीवीपेट के संदर्भ में जानकारी प्रदान की तथा मतदान केंद्र में पारदर्शी मतदान करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत करवाया। सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ.शशांक गुप्ता ने बताया कि मतदान कर्मियों के लिए पहले चरण का प्रशिक्षण 26 अप्रैल 2024 तक चलेगा। इस अवसर पर जिला निर्वाचन विभाग के तहसीलदार जीएस राणा,अधीक्षक निर्वाचन जीआर सक्सेना,खंड विकास अधिकारी पूह अभिषेक बारवाल सहित निर्वाचन विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×