मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अंबेडकर पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने कहा- शाह माफी मांगें, BJP ने भी किया पलटवार

01:29 PM Dec 18, 2024 IST
संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करते कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व अन्य नेता। फोटो स्रोत कांग्रेस के एक्स अकाउंट से

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

Amit Shah's comment: संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर पर कथित टिप्पणी को लेकर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए तथा देश से माफी मांगनी चाहिए। मुख्य विपक्षी दल और उसके सहयोगी दलों के सदस्यों ने इस विषय को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया और संसद परिसर में भी विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, भाजपा का कहना है कि कांग्रेस शाह की टिप्पणियों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में यह दावा भी किया कि शाह की टिप्पणी का यह मतलब था कि बाबासाहेब का नाम लेना भी गुनाह है। उन्होंने कहा, ‘‘अमित शाह जी ने कल सदन (राज्यसभा) में जब बाबासाहेब अंबेडकर जी का नाम लेकर बयान दिया, तब मैंने हाथ उठाकर बोलने की इजाजत मांगी थी। लेकिन मुझे बोलने का मौका नहीं दिया गया। उस समय हम सब सहयोग की भावना से चुपचाप बैठे रहे, क्योंकि हम संविधान पर चर्चा कर रहे थे।''

Advertisement

भाजपा के लोगों के दिमाग में जो ‘मनुस्मृति' और आरएसएस की विचारधाराः खड़गे

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष के अनुसार, गृह मंत्री ने जिस तरह से बाबासाहेब का अपमान किया, उसे लेकर पूरे विपक्ष ने विरोध जताया है। खड़गे ने आरोप लगाया कि अमित शाह और भाजपा के लोगों के दिमाग में जो ‘मनुस्मृति' और आरएसएस की विचारधारा है, वह दर्शाती है कि वे बाबासाहेब के संविधान का आदर नहीं करते।


राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे ने कहा, ‘‘हम शाह की टिप्पणी का पुरजोर विरोध करते हैं। बाबासाहेब का अपमान देश और देशवासी सहन नहीं करेंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘अमित शाह पूरे देश से माफी मांगें और अपने पद से इस्तीफा दें।''

राजभवनों पर मार्च निकालेगी कांग्रेस

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर बुधवार को सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्यों के राजभवनों पर मार्च निकालेंगी। पार्टी के राज्यसभा सदस्य नीरज डांगी ने कहा, ‘‘बाबासाहेब अंबेडकर जी को लेकर जैसी बात की गई, आज उस पर पूरे देश में चर्चा हो रही है। जब अमित शाह जी ने ऐसा बयान दिया, तब मैं खुद सदन में मौजूद था और जब हमने बयान पर आपत्ति जताई तो हमें बोलने नहीं दिया गया।''

उन्होंने दावा किया कि भाजपा और अमित शाह की ऐसी सोच दिखाती है कि वे सभी शोषित वर्ग के प्रति सम्मान की भावना नहीं रखते हैं। डांगी ने कहा, ‘‘शाह को देश से माफी मांगनी ही होगी।'' कांग्रेस और विपक्षी दलों का आरोप है कि शाह ने राज्यसभा में ‘भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा' विषय पर दो दिन तक चली चर्चा का जवाब देते हुए मंगलवार को अपने संबोधन के दौरान बाबासाहेब का अपमान किया।

मुख्य विपक्षी दल ने शाह के संबोधन का एक वीडियो अंश जारी किया जिसमें गृह मंत्री विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए यह कहते सुने जा सकते हैं , ‘‘अभी एक फैशन हो गया है- अंबेडकर, अंबेडकर...। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।''

अंबेडकर का अपमान देश नहीं सहेगा, माफी मांगें गृह मंत्री: राहुल

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के संदर्भ में की गई टिप्पणी को लेकर बुधवार को कहा कि देश संविधान निर्माता का अपमान सहन नहीं करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि गृह मत्री को माफी मांगनी चाहिए। राहुल गांधी ने संसद परिसर में विपक्ष के विरोध प्रदर्शन की तस्वीर साझा करते हुए अपने व्हाइट्सएप चैनल पर पोस्ट किया, ‘‘बाबासाहेब संविधान निर्माता हैं, देश को दिशा देने वाले महापुरुष हैं। उनका अपमान, उनके निर्मित संविधान का अपमान देश नहीं सहेगा। गृह मंत्री माफी मांगें।''

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘अंबेडकर जी का नाम लेने से अधिकार मिलते हैं। अंबेडकर जी का नाम लेना मानवीय गरिमा का प्रतीक है। अंबेडकर जी का नाम करोड़ों दलितों-वंचितों के आत्मसम्मान का प्रतीक है।'' कांग्रेस और विपक्षी दलों का आरोप है कि शाह ने राज्यसभा में ‘भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा' विषय पर दो दिन तक चली चर्चा का जवाब देते हुए मंगलवार को अपने संबोधन के दौरान बाबासाहेब का अपमान किया।

शाह की टिप्पणियों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है कांग्रेस: रीजीजू

केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी को लेकर संसद की कार्यवाही बाधित करने के लिए बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष गृह मंत्री की टिप्पणियों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहा है।

रीजीजू ने यहां संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘... शाह के राज्यसभा में भाषण की एक छोटी क्लिप प्रसारित हो रही है, जिसमें उन्होंने जो कहा, उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। यह गलत है। मैं इसकी निंदा करता हूं।'' उन्होंने कहा कि शाह ने स्पष्ट रूप से कहा था कि जब बाबासाहेब जिंदा थे तब कांग्रेस ने उनका अपमान किया। रीजीजू ने कहा, ‘‘अपने पाप धोने के लिए, राजनीतिक एवं चुनावी फायदे के लिए वे (कांग्रेस) अंबेडकर का नाम ले रहे हैं।''

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्तमान सरकार ने अंबेडकर के सम्मान के लिए बहुत कुछ किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम अंबेडकर का सम्मान करते हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस को बताना चाहिए कि अंबेडकर को नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफा क्यों देना पड़ा। नेहरू ने उनका अपमान किया था इसलिए उन्हें इस्तीफा देना पड़ा... उन्होंने अंबेडकर को लोकसभा चुनाव हारने पर मजबूर कर दिया था।''

Advertisement
Tags :
Amit Shah CommentBabasaheb Bhimrao AmbedkarHindi NewsLok SabhaParliament Winter Sessionअमित शाह टिप्पणीबाबासाहेब भीमराव अंबेडकरलोकसभासंसद शीतकालीन सत्रहिंदी समाचार