For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मेरे लिए राजनीति व्यापार नहीं, सेवा का माध्यम : विजय जैन

07:45 AM Sep 24, 2024 IST
मेरे लिए राजनीति व्यापार नहीं  सेवा का माध्यम   विजय जैन
पानीपत ग्रामीण हलके में सोमवार को लोगों को संबोधित करते प्रत्याशी विजय जैन। -वाप्र
Advertisement

पानीपत, 23 सितंबर (वाप्र)
पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से सर्वजातीय पंचायत के प्रत्याशी विजय जैन ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत आज गांजवड़, मोहम्मदपुर, बुडशाम, खलील्ला, दीवाना, बाबरपुर, बड़ी रजापुर, छोटी रजापुर, कुलदीप नगर, यमुना एंक्लेव, और देवनगर में जनसभाओं को संबोधित किया। सभी स्थानों पर विजय जैन का भव्य स्वागत ट्रैक्टरों और मोटरसाइकिलों के काफिलों के साथ किया गया।
जनसभाओं में विजय जैन ने कहा ‘मैं आपका सेवक बनकर 5 साल तक नि:स्वार्थ सेवा करने के उद्देश्य से राजनीति में आया हूं। कुछ लोगों ने राजनीति को व्यापार बना दिया है, लेकिन मेरे लिए यह समाज सेवा का माध्यम है। यदि आप मुझे आशीर्वाद देकर विधायक बनाते हैं, तो मैं ऐसे काम करूंगा कि आप अगली बार भी अपने आप मुझे वोट देंगे।’
विजय जैन के पैतृक गांव मडलौडा में 36 बिरादरी ने एकजुट होकर उनके समर्थन में प्रचार की कमान संभाल ली है। मडलौडा के लोगों ने कहा कि पूरा गांव विजय जैन के साथ खड़ा है।
गांव मोहम्मदपुर के पूर्व सरपंच हरजिंदर चीमा, सुरेश कश्यप, ब्लॉक समिति सदस्य राजेश राणा, पूर्व सरपंच जगदीशलाल, संदीप शर्मा, बलदेव शर्मा, जिलेसिंह बाल्मीकि, भीम राठी, करमबीर राठी, ऋषि नम्बरदार, सत्नारायण बैरवाल, दयानन्द राठी और अन्य प्रमुख स्थानीय नेताओं ने भी विजय जैन को समर्थन देते हुए कहा कि ‘अबकी बार वोट की चोट से हम बदलाव लाएंगे।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement