For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शशि थरूर पर गरमाई सियासत, CPI नेता बोले- कांग्रेस में 'स्लीपिंग सेल' का हिस्सा बनने की कर रहे कोशिश

12:42 PM May 18, 2025 IST
शशि थरूर पर गरमाई सियासत  cpi नेता बोले  कांग्रेस में  स्लीपिंग सेल  का हिस्सा बनने की कर रहे कोशिश
Advertisement

तिरुवनंतपुरम, 18 मई (भाषा)

Advertisement

Shashi Tharoor: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) की केरल इकाई के सचिव बिनॉय विश्वम ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर की आलोचना करते हुए रविवार को आरोप लगाया कि वह कांग्रेस पार्टी में 'स्लीपिंग सेल' का हिस्सा बनने की कोशिश कर रहे हैं।

विश्वम ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "राहुल गांधी की यह चिंता कि कांग्रेस के भीतर भाजपा के 'स्लीपिंग सेल' मौजूद हैं, कोई साधारण बात नहीं है और ऐसा लगता है कि शशि थरूर उसी सेल में अपनी जगह तलाश रहे हैं। भाजपा ऐसे लोगों का कैसे इस्तेमाल कर सकती है, यह वह भली-भांति जानती है। उनके लिए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई भी सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए होती है।"

Advertisement

बिनॉय विश्वम ने यह टिप्पणी उस समय की है जब कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने केंद्र सरकार का निमंत्रण स्वीकार कर एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने की सहमति दी। यह प्रतिनिधिमंडल विदेश में जाकर आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पक्ष रखेगा।

बता दें, शशि थरूर को केंद्र सरकार ने विदेश में आतंकवाद पर पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रुख रखने के लिए नामित किया है, जबकि केंद्र सरकार ने कांग्रेस से लिस्ट मांगी थी, लेकिन लिस्ट में थरूर का नाम नहीं था।

थरूर ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व देने संबंधी केंद्र सरकार के फैसले पर कहा था कि “मुझे इसमें कोई राजनीति नहीं दिखती। मेरे अनुसार, जब हमारा एक राष्ट्र होता है तो राजनीति महत्वपूर्ण हो जाती है। हम सभी भारतीय हैं। जब राष्ट्र संकट में होता है और केंद्र सरकार किसी नागरिक की मदद मांगती है, तो आप इसके अलावा और क्या जवाब देंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि सभी ने पाकिस्तान के साथ 88 घंटे तक चली लड़ाई देखी है और इसलिए, “दुनिया हमारे बारे में क्या कह रही है, इसमें हम सभी की भूमिका होनी चाहिए।” थरूर ने कहा, “इसी भावना के साथ मैंने इस पर सहमति जताई।” पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस उनके निर्णय से नाखुश है और उसने प्रतिनिधिमंडल के लिए जिन लोगों के नाम सुझाए थे, उनके नाम क्यों जारी किए, थरूर ने कहा कि मीडिया को ये सवाल पार्टी से पूछना चाहिए। जब उनसे पूछा गया कि क्या पार्टी को उनके प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने पर कोई आपत्ति है, तो उन्होंने कहा, “आपको उनसे (कांग्रेस से) पूछना होगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि जब उन्हें रीजीजू का फोन आया और प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए आमंत्रित किया गया तो उन्होंने पार्टी को इसकी जानकारी दे दी थी। पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी प्रतिनिधिमंडल के लिए सुझाए गए नामों को जारी करके उनका अपमान करने की कोशिश कर रही है, थरूर ने कहा कि उनका इतनी आसानी से अपमान नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा, “मैं अपनी कीमत जानता हूं।” उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उनसे राष्ट्र के लिए सेवा चाहती है और वह इसके लिए हमेशा तैयार हैं। उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय सेवा हर नागरिक का कर्तव्य है।” कांग्रेस सांसद ने कहा कि जब देश पर हमला होता है तो “मेरे अनुसार हम सबका एक स्वर में बोलना और एकजुट होकर खड़ा होना देश के लिए अच्छा है।”

Advertisement
Tags :
Advertisement