मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लंगर विवाद पर गरमाई राजनीति

08:09 AM Sep 07, 2021 IST

शिमला, 6 सितंबर (निस)

Advertisement

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में स्थित प्रदेश सरकार के प्रीमियर व सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी शिमला में लंगर विवाद ने और तूल पकड़ लिया है। आईजीएमसी प्रशासन द्वारा अस्पताल में वर्षों से लंगर लगा रही स्वयंसेवी संस्था ऑल माइटी के लंगर का सामान उठाकर सड़क पर फेंकने और लंगर का बिजली-पानी काट दिए जाने के विरोध में आज शिमला शहर के विभिन्न सामाजिक व स्वयंसेवी संस्थाओं ने आईजीएमसी के बाहर विरोध प्रदर्शन कर विरोध जताया। अस्पताल प्रशासन की इस एकतरफा कर्रवाई से गुस्साएं इन संस्थाओं के लोगों और शहरवासियों ने इस कदम को अमानवीय करार दिया और लंगर को फिर से तुरंत शुरू करने की इजाजत देने की अस्पताल प्रशासन से मांग की। इन स्वयंसेवी व सामाजिक संस्थाओं ने अस्पताल प्रशासन के निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण भी करार दिया और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। इन संस्थाओं का कहना था कि ऑल माईटी संस्था की इस लंगर सेवा से हर रोज हजारों मरीज और उनके परिजन नि:शुल्क में भोजन कर रहे थे। दूसरी ओर आईजीएमसी पके वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. जनकराज ने एक पत्रकार वार्ता में कहा कि ऑल माइटी संस्था ने अस्पताल परिसर में अवैध रूप से कब्जा कर रखा था और अस्पताल के ही बिजली-पानी को गैर-कानूनी ढंग से इस्तेमाल किया जा रहा था। इसीलिए अस्पताल प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने हालांकि आज नरम रुख अपनाते हुए कहा कि अस्पताल प्रशासन को लंगर चलाने पर कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन संस्था को ये कार्य अस्पताल प्रशासन के द्वारा निर्धारित मापदंडों के तहत करना होगा।

Advertisement
Advertisement
Tags :
गरमाईराजनीतिविवाद