बिहार में हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर गरमाई राजनीति, JDU नेता व BJP के गिरिराज सिंह आमने-सामने
पटना, 20 अक्तूबर (एएनआई)
Hindu Swabhiman Yatra: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है। भाजपा के सहयोग से सत्तारूढ़ दल जेडीयू (JDU) नेता खालिद अनवर ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर तीखा हमला बोला।
खालिस अनवर ने कहा कि भाजपा (BJP) ने खुद को गिरिराज सिंह की "कट्टरपंथी विचारधारा" से अलग कर लिया है। अनवर ने कहा, "मैं भाजपा का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने साबित कर दिया कि बिहार भाईचारे की जगह है। गिरिराज सिंह जैसे लोगों की विचारधारा से बिहार नहीं चल सकता। अगर वह अपनी यात्राओं से समाज में विभाजन की कोशिश करेंगे, तो नीतीश कुमार की सरकार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।"
#WATCH पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर JDU नेता खालिद अनवर ने कहा, "मैं BJP का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने गिरिराज सिंह की कट्टरपंथी विचारधारा से खुद को अलग कर लिया है। उन्होंने साबित कर दिया है कि बिहार भाईचारे की जगह है। गिरिराज सिंह जैसे… pic.twitter.com/h5ZFOW3UfS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2024
खालिद अनवर ने दावा किया कि भाजपा जल्द ही गिरिराज सिंह से दूरी बना सकती है। "मुझे लगता है कि भाजपा नेतृत्व उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहा है, और उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा।"
गिरिराज सिंह का पलटवार
#WATCH पूर्णिया, बिहार: हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर JDU नेता खालिद अनवर ने कहा, "जेल कुछ नहीं है। मैं अपने खून की आखिरी बूंद तक यह लड़ाई लड़ता रहूंगा। जो लोग मंदिर तोड़ना चाहते हैं, लव जिहाद, थूक जिहाद, शिक्षा जिहाद और जमीन जिहाद करना चाहते हैं, उन्हें करने दीजिए। जेडीयू, आरजेडी,… https://t.co/KwsD3Xzv7p pic.twitter.com/deQICHXx7l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2024
वहीं, गिरिराज सिंह ने खालिद अनवर और जेडीयू के आरोपों पर जवाबी हमला किया। हिंदू स्वाभिमान यात्रा का बचाव करते हुए सिंह ने कहा, "जेल कुछ नहीं है। मैं अपने खून की आखिरी बूंद तक यह लड़ाई लड़ता रहूंगा। जो लोग मंदिर तोड़ना चाहते हैं, लव जिहाद, थूक जिहाद, शिक्षा जिहाद और जमीन जिहाद कर रहे हैं, उन्हें करने दीजिए। जेडीयू, आरजेडी, कम्युनिस्ट, कांग्रेस और भाजपा के हिंदू हमारे साथ हैं। यह यात्रा किसी राजनीतिक दल की नहीं, बल्कि हिंदू समाज के स्वाभिमान की है।"